जम्मू-कठुआ में आतंकी मॉड्यूल पर नकेल, 17 ठिकानों पर छापे, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

0
31
जम्मू-कठुआ में आतंकी मॉड्यूल पर नकेल, 17 ठिकानों पर छापे, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए आतंकी घटनाओं सुरक्षा बलों ने अपना तलाशी अभियान के दायरे को बढ़ा दिया है.जम्मू के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के इकोसिस्टम को ध्वस्त करने के उद्देश्य से बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया. यह कार्रवाई कठुआ के मल्हार बनी और बिलावर क्षेत्रों में अंजाम दी गई, जिसमें 17 जगहों पर छापेमारी की गई. इस दौरान सुरक्षा बलों में 10 संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, घाटी में कई आतंकियों के छिपे होने की खबर थी. सुरक्षा बलों का यह कार्रवाई आतंकियों और उनके सहयोगियों के नेटवर्क को खत्म करने को लेकर किया गया था. छापेमारी का मकसद उन ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) और संदिग्ध आतंकियों को पकड़ना था जो आतंकवादियों को समर्थन और सहायता पहुंचा रहे थे. इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है.
10 संदिग्ध गिरफ्तार:गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में ओवर ग्राउंड वर्कर्स और आतंकियों से जुड़े संदिग्ध शामिल हैं. इन पर आतंकवादियों के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट, सूचना साझा करने, और सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर नजर रखने का आरोप है. बता दें कि कठुआ आतंकियों की नई गतिविधियों का केंद्र बन गया है.यह जम्मू-कश्मीर के शांत इलाकों में से एक है, हाल के दिनों में ये जगह आतंकियों और उनके समर्थकों की गतिविधियों का नया केंद्र बनता जा रहा है.
सुरक्षा बलों की रणनीतिआतंकवादियों को स्थानीय स्तर पर समर्थन देने वाले OGWs के सक्रिय होने की रिपोर्ट्स मिलते ही कठुआ और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की गई है. सुरक्षा बल गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ कर आतंकी संगठनों के नेटवर्क का खुलासा करेगी.जिससे स्थानीय समर्थन और ओवर ग्राउंड नेटवर्क को खत्म करने में मदद मिलेगी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क धवस्त करने के लिए पुलिस ने जम्मू के चार जिलों में 56 जगहों पर छापेमारी की है. पिछले तीन दिन में यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: ‘हम सरकार के खिलाफ नहीं’, गिरफ्तारी पर बोले चिन्मय दास; कोर्ट ने खारिज की बेल, समर्थकों पर लाठीचार्ज

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here