मेरठ मर्डर केस: ‘3 बार चाकू से करना सौरभ के दिल पर वार’, मुस्कान से साहिल ने कही थी ये बात

Must Read

Saurabh Rajpoot Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत मर्डर केस में गिरफ्तार साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी हर रोज नए-नए खुलासे कर रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में सामने आया है कि साहिल ने मुस्कान को बताया था कि सौरभ पर के ऊपर कैसे हमला करना है. उसने कहा, ‘तुम्हें उसके दिल में तीन बार चाकू घोंपना है.’ इतना ही नहीं साहिल ने मुस्कान से वादा किया कि इसके बाद वो उसे नई जिंदगी देगा.
इसके अलावा साहिल के कमरे में शैतानी पेंटिंग्स, अंधेरा, सिगरेट और नशीली दवाइयों के डिब्बे और शराब की खाली बोतलें पाई गईं. सौरभ के परिवार का मानना है कि साहिल जादू-टोने में विश्वास रखता था और इसी वजह से उसकी हत्या हुई. सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या तांत्रिक क्रियाओं की वजह से हुई.
साहिल ने मुस्कान को बना दिया नशेड़ी
न्यूज एजेंसी पीटीआई को पुलिस सूत्रों ने बताया कि साहिल ने मुस्कान पर मानसिक रूप से कंट्रोल किया, उसकी 6 साल की बेटी को उससे दूर कर दिया और नशे की लत लगा दी. मुस्कान के परिवार ने साहिल पर आरोप लगाया कि उसने ही मुस्कान को अंधविश्वास के जाल में फंसाया. पड़ोसियों का भी कहना है कि साहिल महाकाल लिखे हुए कपड़े पहनता, आवारा बिल्लियों को खाना खिलाता और अपने कमरे को अंधेर में रखता था.
सौरभ के दिल में तीन पर चाकू घोंपने के लिए बोला
पुलिस को दिए बयान में मुस्कान ने कबूल किया है कि साहिल ने ही सौरभ का मर्डर करने के लिए मजबूर किया. उसने मुस्कान से कहा, ‘अगर हमें अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करनी है तो तुम्हें सौरभ की हत्या करनी होगी.’ मर्डर वाली रात को साहिल ने मुस्कान को चाकू थमाते हुए कहा कि सौरभ की छाती पर बैठो. जब वह हिचकिचाई तो उसने उसका हाथ पकड़कर उसके बेहोश पति के हृदय में तीन बार चाकू घोंप दिया.
सूत्रों ने पीटीआई को बताया, ‘साहिल ने मुस्कान को उसके पति को मारने के लिए उकसाया. पहले उसे सौरभ की छाती पर बैठाया फिर रसोई से चाकू लेकर आया और बताया कि इसे कैसे इस्तेमाल करना है. फिर उससे कहा कि सौरभ के दिल पर तीन पर चाकू घोंपो.’
2023 से ही रचनी शुरू कर दी थी हत्या की साजिश
जांच में यह भी पता चला कि मुस्कान ने साहिल की मृत मां के नाम पर एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाकर उसे बहकाया था. इसके जरिए उसने साहिल को यकीन दिलाया कि उसकी मां सौरभ को मरवाना चाहती है. पीटीआई के मुताबिक, नवंबर 2023 से ही सौरभ की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी गई थी. लंदन से मेरठ पहुंचने से पहले ही चाकू और दवाइयां खरीद ली गई थीं. यहां तक कि बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए जगह की रेकी भी कर ली गई थी.
ये भी पढ़ें: सौरभ ने मुस्कान के मां-बाप को भी दिए थे लाखों रुपये! मेरठ मर्डर में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -