संबित पात्रा ने राहुल गांधी को बताया ‘अनफिट’, भड़की कांग्रेस ने लोकसभा में किया जमकर हंगामा

Must Read

Congress On Sambit Patra Remarks: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद संबित पात्रा की ओर से राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसदों ने मंगलवार (11 मार्च, 2025) को लोकसभा में जमकर बवाल किया. इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी.
दरअसल, मणिपुर बजट पर बहस के दौरान संबित पात्रा ने कांग्रेस की एक नेता की भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर टिप्पणी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी को अनफिट बताया. इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई और सदन में हंगामा कर दिया.
कार्यवाही को करना पड़ा स्थगितपीटीआई के अनुसार, अध्यक्ष संध्या राय ने कहा कि यह टिप्पणी सदन की कार्यवाही से हटा दी जाएगी, लेकिन कांग्रेस के सांसदों ने अपना विरोध जारी रखा. स्पीकर ओम बिरला ने सदन को शांत करने की कोशिश की, लेकिन विरोध न रुकने पर 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
कांग्रेस ने पात्रा से माफी की मांग कीकांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि संबित पात्रा को माफी मांगनी चाहिए और उनकी टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “भाजपा सांसद संबित पात्रा ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया. यह उनकी आदत बन चुकी है. हमने मांग की है कि वे माफी मांगें और उनकी टिप्पणी को हटाया जाए.”
रोहित शर्मा पर कांग्रेस नेता की टिप्पणी का विवादहाल ही में कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की ओर से भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी की गई थी. उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा “मोटे” हैं और उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. भाजपा ने इस बयान की कड़ी आलोचना की, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने शमा मोहम्मद को अपनी टिप्पणी हटाने और भविष्य में सावधानी बरतने का निर्देश दिया. हालांकि, इसके बाद शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की कप्तानी की सराहना की और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत के बाद लिखा,”कप्तान रोहित शर्मा को सलाम, जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर जीत की दिशा तय की!”

ये भी पढ़ें: ‘नहीं आना चाहता हूं जेल से बाहर’, जज से बोला क्रिश्चियन मिशेल, कोर्ट भी बात सुन हुआ हैरान

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -