Sambhal Palestine Poster: संभल जिले के बनियाठेर थाना इलाके के नरौली कस्बे में स्थानीय दुकानों के आसपास दीवारों पर ‘गाजा मुक्त, फलस्तीन मुक्त’ लिखे पोस्टर लगने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने रविवार को बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह से सात लोगों की पहचान की गई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कथित तौर पर पोस्टरों में एक खास समुदाय से इजराइली सामान का बहिष्कार करने और उन्हें खरीदने से परहेज करने की अपील भी शामिल थी. बनियाठेर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामवीर सिंह ने रविवार को बताया कि पोस्टरों का मामला कुछ दिन पहले प्रकाश में आया था और फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. एसएचओ ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण के जरिए छह से सात लोगों की पहचान की गई है. इसके अलावा, पुलिस ने जिन जगहों पर पोस्टर लगे हैं वहां आसपास के दुकानदारों से भी जानकारी जुटाई है.
पोस्टर में क्या लिखा गया है?
संभल जिले में कई जगहों पर जैसे दुकानों, पुलिस चौकियों, मदरसों और बिजली के खंभों पर ‘फ्री गाज़ा, फ्री फिलिस्तीन’ के नारे वाले पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में लिखा है कि “अब सिर्फ इज़राइली सामान ही नहीं, बल्कि उन सभी वस्तुओं का बहिष्कार करना जरूरी है जिनका किसी भी तरह से इज़राइल से संबंध है.” पोस्टर में लोगों से अपील की गई है कि वे इज़राइल से जुड़े उत्पादों को न खरीदें. इसके साथ ही पोस्टर में ऐसे सामानों की सूची भी दी गई है, जिनसे दूर रहने की सलाह दी गई है.
7 अक्टूबर 2023 से जारी है जंग
फिलिस्तीन में 7 अक्टूबर 2023 से हमास और इज़राइल के बीच जारी युद्ध ने अब तक हजारों जिंदगियों को निगल लिया है. इज़राइल की ओर से किए गए लगातार हवाई और ज़मीनी हमलों में फिलिस्तीन को गंभीर मानवीय संकट का सामना करना पड़ रहा है. AP की रिपोर्ट के मुताबिक, इस युद्ध में अब तक 51,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है. इनमें बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
‘जजों को डराने की खुली साजिश…’, निशिकांत दुबे के SC वाले बयान पर भड़कीं महुआ मोइत्रा, ओवैसी समेत जानें किसने क्या कहा?
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS