Salwan Momika: स्वीडन में कई बार कुरान जलाने वाले इराकी शख्स सलवान मोमिका की मौत हो गई है, स्टॉकहोम की एक कोर्ट के जरिए गुरुवार को यह बात सामने आई. कोर्ट को गुरुवार के दिन कुरान जलाने के ही एक मामले में सलवान पर फैसला सुनाना था.
38 साल के सलवान मोमिका ने स्वीडन में इस्लाम की पवित्र पुस्तक को जलाने और अपवित्र करने की कई घटनाओं को अंजाम दिया था. उनके द्वारा कुरान जलाने के वीडियो सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर में देखे गए. उनकी इस हरकत पर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं भी आती रही. कई मुस्लिम देशों में उनकी आलोचना हुई और उनके लिए लोगों में गुस्सा देखा गया. कई जगह पर दंगे और अशांति भी फैली. इस मामले में स्वीडन में उनके खिलाफ जांच भी चल रही थी.
कोर्ट ने क्या बताया?एसोसिएट प्रेस के मुताबिक, स्टॉकहोम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने बताया कि गुरुवार को एक मुकदमे में फैसला सुनाया जाना था, लेकिन एक अभियुक्त की मौत हो गई. इस वजह से फैसले को आगे बढ़ाया जाता है. बाद में स्वीडिश समाचार एजेंसी ‘टीटी’ ने बताया कि जिस अभियुक्त की मौत की बात कोर्ट ने कही है वह मोमिका है. एजेंसी ने अदालत के दस्तावेजों और मामले के न्यायाधीश गोरान लुंडाहल से पुष्टि के आधार पर मृतक का नाम मोमिका बताया.
स्टॉकहोम पुलिस से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्टॉकहोम के पास सोडरटालजे में बुधवार रात को गोलीबारी की सूचना मिली थी. इसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल था, जिसकी बाद में मौत हो गई. पुलिस ने हत्या की जांच शुरू भी कर दी है.
स्वीडिश मीडिया की मानें तो मोमिका को घर में घुसकर गोली मारी गई. जब उन्हें गोली मारी गई तो वह टिकटॉक पर लाइव थे.
यह भी पढ़ें…
Pinaka Rockets: चीन का चैन छीनेगा पिनाका, 10 हजार करोड़ की गोला-बारूद खरीद हुई मंजूर; जानें क्यों खास है यह डील
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS