Saifullah Kasuri Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर कदम उठाए हैं. इसका अब असर भी दिखने लगा है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इसके पीछे लश्कर ए तैयबा के डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह कसूरी का हाथ बताया जा रहा है. भारत के एक्शन के बाद कसूरी ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें उसने हमले की निंदा की है और कहा कि वह इसका जिम्मेदार नहीं है.
भारत ने बुधवार रात सीसीएस की बैठक में पांच बड़े फैसले लिए. इसमें इंडस वाटर ट्रीटी रोकने समेत कई कठोर कदम उठाए गए. इसके बाद लश्कर ए तैयबा के डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह कसूरी ने बयान जारी किया है. उसने कहा उसका पहलगाम के आतंकी हमले से कुछ लेना देना नहीं है. उसका कहना है कि यह भारत की साजिश है.
कसूरी ने भारत को बताया जंगी दुश्मन –
कसूरी ने वीडियो में कहा, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है, हम इसकी निंदा करते हैं. इस हमले की आड़ में हिन्दुस्तान की मीडिया ने मुझे जिम्मेदार ठहराया है. पाकिस्तान पर भी इल्जाम लगाया है. यह अफसोसनाक बात है. हिन्दुस्तान पाकिस्तान को तबाह करना चाहता है. वो एक जंगी दुश्मन है. उसने कश्मीर में 10 लाख की फौज भेजकर जंग का माहौल बना दिया है.
मास्टरमाइंड कसूरी ने भारत पर लगाया साजिश का आरोप –
कसूरी का कहना है कि भारत ने खुद ही पहलगाम में हमला करवाया है और वही इसका जिम्मेदार है. यह उसकी साजिश है. पाकिस्तान का इससे कोई लेनादेना नहीं है.
पहलगाम हमले के बाद भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन –
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार शाम पांच बड़े फैसले लिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीसीएस बैठक में हिस्सा लिया था. इसके बाद अटारी बॉर्डर को बंद करने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही भारत न सिंधु जल संधि पर रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ें : भारत ने लिया एक्शन तो अलर्ट हो गया पाकिस्तान, अरब सागर में मिसाइलें दागने लगे जंगी जहाज
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS