Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले के मामले में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने दावा किया है कि आरोपी को नहीं पता था कि वो एक एक्टर के घर में घुसा है. मुंबई पुलिस ने मामले में मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद उर्फ बिजॉय दास नाम के एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है.
डिप्टी सीएम ने बताया कि आरोपी 8 महीने पहले बांग्लादेश से कोलकाता आया था. इसके बाद वो मुंबई आया और हाउकीपर का काम करने लगा. उसे बिना प्रूफ के एक एजेंसी ने काम पर रख लिया था. दरअसल उन्होंने ये बात शिरडी में एनसीपी के दो दिनों तक चलने वाले एक सम्मेलन के दौरान कही.
क्या कहा अजित पवार ने?
उन्होंने कहा, “सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है. वह 8 महीने पहले की बांग्लादेश से कोलकाता आया था. उसने मुंबई के बारे में बहुत कुछ सुना था, इसीलिए वो यहां आया और हाउसकीपर के तौर पर काम करने लगा. एक एजेंसी ने उसे बिना किसी प्रूफ के काम पर रख लिया. पुलिस ने एजेंसी के लोगों को भी गिरफ्तार किया है.”
सैफ अली खान के घर में क्यों घुसा बांग्लादेशी?
उन्होंने बताया कि आरोपी से किसी ने कहा था कि बांद्रा की बिल्डिंग में सिर्फ अमीर लोग रहते हैं. बिल्डिंग में घुसने से पहले वो कई घंटों तक डक्ट में छिपा रहा. उन्होंने कहा, “आरोपी को नहीं पता था कि वह बॉलीवुड एक्टर के घर में घुस रहा है. किसी ने उसे बताया था कि उस इलाके में सिर्फ अमीर लोगों के घर हैं. इमारत में घुसने से पहले उसे एक नाली नुमा एक जगह मिली थी, जहां पर वो घुसने से पहले छिपा था.”
30 साल के इस आरोपी ने बांद्रा में सैफ अली खान के घर के अंदर उन पर चाकू से हमला किया था. अभिनेता को कम से कम छह बार चाकू घोंपा गया. वह खतरे से बाहर हैं और अगले कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: मुंबई पुलिस ने पहले दो गलत संदिग्धों को पकड़ा, फिर कैसे धरा गया सैफ को चाकू मारने वाला आरोपी, जानें
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS