Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ है. ये घटना उनके बांद्रा स्थित घर में घटी जब उनके घर में एक चोर घुस गया. बताया जा रहा है कि सैफ को गंभीर चोटें आई, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोर की तलाश में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात 2:48 बजे के आसपास घटित हुई जब एक चोर सैफ अली खान के घर में घुस गया. इस दौरान कुछ नौकर जाग गए और उन्होंने शोर मचाया, जिससे सैफ की नींद टूट गई. जब सैफ बाहर आए और चोर को पकड़ने की कोशिश की तो चोर ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि एक अंजान व्यक्ति सैफ के घर में घुसकर उनकी नौकरानी से बहस कर रहा था. जब सैफ ने आकर इसे सुलझाने की कोशिश की तो चोर ने उनके ऊपर हमला कर दिया. पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाले कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.
लीलावती अस्पताल के सीईओ नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ के शरीर पर कुल छह घाव थे, जिनमें से दो गहरे हैं. उनके इलाज में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगी हुई है. अस्पताल ने ये भी पुष्टि की है कि सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास एक घाव था, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर है.
सैफ पर छह बार धारदार हथियार से हमला
सूत्रों के अनुसार सैफ अली खान पर धारदार हथियार से छह बार हमला किया गया, जिसमें उनकी गर्दन, कलाई, छाती और रीढ़ की हड्डी में चोट आई और अब उनका ऑपरेशन किया जा रहा है. इस पर बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी है कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों और वे सुरक्षा सुनिश्चित करें.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की
बता दें कि सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर और उनके बच्चों को इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है. परिवार ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और चोर की तलाश जारी है. एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने भी सैफ के परिवार से बात की और पुलिस जांच पर चिंता जताई.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी…गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS