Intruder In Saif Ali Khan’s Apartment: मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से कई बार वार किया, जिसमें वह घायल हो गए. इस घटना के बाद शहर में फिल्मी हस्तियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं.
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि सैफ (54) आपातकालीन सर्जरी के बाद खतरे से बाहर हैं. यह हमला कल रात करीब 2.30 बजे सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके अपार्टमेंट में अभिनेता के छोटे बेटे जेह के कमरे के बाहर हुआ. अब इस मामले की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझने लगी है.
चोरी करने के इरादे से अंदर घुसा हमलावर
अभिनेता सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह की देखभाल करने वाली एलियामा फिलिप ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि हमलावर ने एक करोड़ रुपये मांगे थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने जबरदस्ती घुसने या अभिनेता के फ्लैट में सेंध लगाने की कोशिश नहीं की, बल्कि रात में किसी समय चोरी करने के इरादे से अंदर घुसा था. हमलावर सीढ़ियों के जरिये भाग निकला और फरार है.
डंडा-हेक्सा ब्लेड लेकर बेडरूम की तरफ बढ़ने लगा हमलावर
रात की भयावह घटनाओं को याद करते हुए फिलिप ने बताया कि वह जेह के कमरे में फर्श पर सो रही थी और रात करीब 2 बजे उसकी नींद खुली, जब उसने एक आवाज सुनी और देखा कि एक व्यक्ति सो रहे बच्चे की ओर बढ़ रहा है. घबराकर वह उसे उठाने के लिए दौड़ी, लेकिन उस व्यक्ति ने उसे धक्का देकर दूर कर दिया, जिसके पास एक डंडा और एक लंबा हेक्सा ब्लेड था. फिलिप ने बताया कि उन्होंने एक दुबले-पतले और छोटे कद के व्यक्ति को बाहर आते और जेह के बेडरूम की ओर जाते देखा.
फिलिप ने अपने बयान में कहा, ‘‘झड़प में उसने मुझ पर ब्लेड से हमला किया. मेरी कलाई पर चोट लग गई. मैंने उससे पूछा कि उसे क्या चाहिए. उसने कहा कि उसे पैसे चाहिए और उसे एक करोड़ रुपए चाहिए.’’ फिलीप की चीख सुनकर सैफ अली खान और करीना कपूर अपने कमरे से बाहर भागे. हमले की घटना को सुलझाने के लिए करीब 20 पुलिस टीमों का गठन किया गया है. घटना के बाद, सैफ के घरेलू कर्मचारी उन्हें एक ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल ले गए. उस वक्त परिवार में कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था.
हमले के बाद हेक्सा ब्लेड को लेकर भागता दिखा आरोपी
जांच करने वाली टीम टेक्निकल सपोर्ट का भी सहारा ले रही है. बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में चोर सैफ पर हमले के बाद लकड़ी की छड़ी और लंबे हेक्सा ब्लेड को लेकर भागता हुआ दिख रहा है. इमारत की छठी मंजिल पर सीढ़ियों से उतरते समय आरोपी भूरे रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट और लाल गमछा पहने हुए दिखा. पुलिस को शक है कि आरोपी ने भागने से पहले कपड़े बदले थे. सैफ अली खान उस बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर रहते हैं.
सैफ को एक दिन की निगरानी में राखा जाएगा
डॉक्टर्स ने ऑपरेशन के बाद अभिनेता की रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच लंबा चाकू को निकाला. जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उनके शरीर के कई हिस्सों से खून बह रहा था. लीलावती अस्पताल के सीओओ ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि सैफ को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और उन्हें एक दिन की निगरानी में रखा जाएगा.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा
महाराष्ट्र में विपक्षी नेताओं ने कहा कि देश की वित्तीय राजधानी में फिल्मी हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, जिनके पास गृह विभाग भी है, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं. हालांकि, फडणवीस ने कहा कि यह हमला एक गंभीर घटना है, लेकिन इसके कारण मुंबई को असुरक्षित कहना गलत होगा और पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 311 (जान लेने या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ डकैती), 331 (4) (रात में घर में जबरन घुसना या अनाधिकार प्रवेश) और कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. (इनपुट एजेंसी के साथ)
यह भी पढ़ें Saif Ali Khan Attack Case: चोर घर में कैसे घुसा, उसका पीछा क्यों नहीं किया? सैफ अली खान अटैक मामले में अनसुलझे हैं 10 सवाल
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS