सैफ पर हमले में रिहा किए गए युवक के पिता बोले- मुंबई पुलिस ने मेरे बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी

0
14
सैफ पर हमले में रिहा किए गए युवक के पिता बोले- मुंबई पुलिस ने मेरे बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर 16 जनवरी को मुंबई में उनके फ्लैट पर हुए हमले के संदिग्ध के तौर पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिए गए युवक के पिता ने सोमवार को आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने उनके बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी. 
मुंबई पुलिस से मिली सूचना के बाद 18 जनवरी को दुर्ग स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोलकाता शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से चालक आकाश कनौजिया (31) को हिरासत में लिया था. 
मुंबई पुलिस द्वारा 19 जनवरी को बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल फाकिर को गिरफ्तार किए जाने के बाद दुर्ग आरपीएफ ने कनौजिया को रिहा कर दिया. कंनौजिया ठाणे जिले के टिटवाला में इंदिरानगर चॉल का रहने वाला है.  
आकाश के पिता बोले- बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी
आकाश के पिता कैलाश कनौजिया ने कहा, “मुंबई पुलिस ने मेरे बेटे की पहचान की पुष्टि किए बिना उसे हिरासत में ले लिया. इस गलती ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है. अब मानसिक आघात के कारण आकाश काम पर ध्यान नहीं दे पा रहा है और अपने परिवार से ज्यादा बातचीत भी नहीं कर रहा है. उसकी नौकरी चली गई और शादी टूट गई. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? पुलिस के रवैये ने आकाश का भविष्य बर्बाद कर दिया है.”
मेरी मूंछें थीं और हमलावर के नहीं, पुलिस ने ये भी नहीं देखा: आकाश 
इससे पहले आकाश कनौजिया ने कहा था कि जब मीडिया ने मेरी तस्वीरें दिखानी शुरू की तो मेरा परिवार हैरान रह गया और उनकी आंखों में आंसू आ गए. मुंबई पुलिस की एक गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. वे यह गौर करने में विफल रहे कि मेरी मूंछें थीं और अभिनेता की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति की मूंछें भी नहीं थीं. 
आकाश ने बताया- कैसे पुलिस ने हिरासत में लिया
आकाश ने दावा किया कि घटना के बाद मुझे पुलिस से फोन आया और उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कहां हूं. जब मैंने उन्हें बताया कि मैं घर पर हूं, तो फोन काट दिया गया. मैं अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने जा रहा था, तभी मुझे दुर्ग में हिरासत में लिया गया और फिर रायपुर ले जाया गया. वहां पहुंची मुंबई पुलिस की टीम ने मेरे साथ मारपीट भी की. इस घटना के बाद से मेरी जिंदगी में उथल-पुथल मच गई. मेरी नौकरी चली गई और शादी भी टूट गई. उन्होंने कहा कि अब वो सैफ अली खान के घर के बाहर खड़ा होकर जॉब मांगेंगे.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here