सैफ अली खान पर हमले के पीछे की तीन थ्योरी! ऑटोवाला बना मसीहा, आरोपी अब तक फरार | जानें बड़े अपड

Must Read

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 2 बजे उनके घर में घुसे चोर ने हमला कर दिया था. एक्टर पर 6 बार चाकू से वार किया गया था. आरोपी को पहले हाउस हेल्प ने देखा था. उसके चिल्लाने पर जब सैफ आए तो उनकी चोर से हाथापाई हुई. इस दौरान आरोपी ने एक्टर पर हमला कर दिया था. मामले की जांच चल रही है. इस बीच कल सुबह यानी 16 जनवरी की सुबह 8 बजे के आसपास का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास सैफ अली खान पर हमले का आरोपी दिख रहा है.
सैफ अली खान की हालत अब खतरे से बाहर है. डॉक्टर ने एक्टर की रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था. डॉक्टरों ने बताया कि अब एक्टर होश में हैं और उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. लेकिन अब भी कई सवाल हैं जिनके जवाब बाकी हैं. 
क्या हैं वे सवाल जिनके जवाब अब तक नहीं हैं मालूम?
सैफ अली खान पर हमले के बाद अब तक आरोपी पकड़ा नहीं गया है. इसलिए अब भी यह पता नहीं चल सका है कि हमलावर सैफ के घर तक पहुंचा कैसे? क्या हमलावर को सैफ की बिल्डिंग के बारे में पता था ? 
क्या हमलावर को सैफ के घर का पूरा नक्शा पता था? क्या हमलावर को परिवार का कोई सदस्य जानता है ? हमला करके जब हमलावर भागा तो उसका पीछा किसे ने क्यों नहीं किया ? क्या इतने बड़े स्टार के घर में आसानी से कोई घुस सकता है ? घटना के वक्त 8 लोग घर में थे, चाकूबाज अकेला, फिर भी काबू में क्यों नहीं आया?
ये वो 7 सुलगते सवाल हैं जिनके जवाब मिलने बाकी हैं . सवाल मुंबई पुलिस पर भी है. क्या अपराधियों में पुलिस का इतना भी खौफ नहीं बचा है कि वो वीआईपी इलाके में आसानी से घुसकर एक सेलिब्रेटी को निशाना बनाता है और निकल कर आराम से चला जाता है.
सैफ पर हमले को लेकर क्या हैं तीन थ्योरी?
सैफ अपनी रील और रियल लाइफ दोनों को लेकर विवादों में रहते है या यूं कहिए कि रह चुके हैं. तो सवाल उठता है कि क्या सैफ की किसी से दुश्मनी हो सकती है. सैफ अली खान पर हमले के बाद कई थ्योरी भी सामने आने लगीं हैं. हमले को लेकर जो पहली थ्योरी सोशल मीडिया पर चर्चा में है उसके मुताबिक जिस हिरण शिकार के केस में सलमान खान को थ्रेट है उस घटना से सैफ जुड़े रहे हैं. ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म में दोनों साथ काम कर चुके हैं. इसलिए खतरे की आंच सैफ तक पहुंची और उसकी लपटों में ये हमला हुआ.
दूसरी थ्योरी ये है कि सैफ अली खान…’छोटे नवाब’ के नाम से जाने जाते हैं . करीना कपूर से उनकी दूसरी शादी है . इस शादी को लेकर भी विवाद रहा है. करीना और सैफ के बेटे तैमूर के नाम की चर्चा वक्त बेवक्त होती रहती है. ऐसे में एक चर्चा ये भी हो रही है कि हमले के पीछे कहीं कोई इसका कनेक्शन भी तो नहीं है. 
लेकिन जो सबसे चर्चित थ्योरी है वो है तीसरी थ्योरी और वो है चोरी की. आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसा. पकड़ा गया तो 1 करोड़ रुपये मांगे. नहीं मिला तो चाकू मारकर भाग निकला. लेकिन इस थ्योरी में कई पेच हैं, सवाल ये कि आरोपी को बिल्डिंग के बारे में इतनी सटीक जानकारी कैसे थी, क्या कोई घर में घुसकर 1 करोड़ रुपये मांग सकता है . 
फिलहाल मुंबई पुलिस हर थ्योरी पर बारीकी से जांच कर रही है. किसी भी एंगल को अभी रूल आउट नहीं किया जा रहा है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिले हैं.
किन लोगों की गई पूछताछ?

सैफ पर हमले के बाद पुलिस अब तक 40 से 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. जिनके स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए गए हैं उन लोगों में से ज्यादातर लोग सैफ के परिचित हैं. इनसे अलग जगहों पर पूछताछ हुई है. इस पूछताछ में सैफ अली खान के स्टाफ के लोग भी शामिल हैं. इस मामले में करीना कपूर से भी पूछताछ की गई है.

ऑटोवाले ने क्या बताया?
 
एबीपी न्यूज़ ने ऑटो ड्राइवर भजन सिंह से बातचीत की और समझने की कोशिश की, कि जब सैफ-अली खान घायल थे तब उनकी मानसिक स्थिति कैसी थी. जब सैफ पर जानलेवा हमला हुआ उस दिन घर में ड्राइवर न होने की वजह से सैफ को ऑटो से हॉस्पिटल जाना पड़ा. ऑटो ड्राइवर ने उस रात क्या-क्या हुआ इसे बारे में बताया है. उसने बताया कि सैफ को काफी चोट लगी हुई थी और उनकी पीठ से खून निकल रहा था. भजन सिंह ने कहा कि जब वो मेरे ऑटो से उतरे तो सब जगह लाल ही लाल दिख रहा था. उनकी टीशर्ट सफेद थी. जिसपर खून ही खून लगा था.
 
ड्राइवर ने अपने बयान में ये भी बताया कि, वो तीन लोग थे. मैंने उनको ले जाने के लिए पैसे भी नहीं लिए थे. पहले नहीं पता था, लेकिन मुझे बाद में पता चला कि वो सैफ हैं और इतने बड़े सुपरस्टार हैं. सैफ अली खान उस वक्त बिल्कुल भी डरे हुए नहीं थे. वो आराम से ऑटो से उतरे. देखने में तब तो ऐसा लग रहा था कि आपसी मामला हो, वो लोग आपस में इंग्लिश में बात कर रहे थे.  ‘जब वो अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने जाकर कहा कि जल्दी स्ट्रैचर लेके आओ, मैं सैफ अली खान हूं.

टूटा चाकू लेकिन दूसरा हिस्सा कहां ?
सैफ का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया था कि उनके कंधे पर 2.5 इंच का चाकू का टूटा हुआ टुकड़ा फंसा हुआ था जिसे ऑपरेशन के बाद निकाल लिया गया था.हालांकि पुलिस इस चाकू के दूसरे हिस्से की तलाश कर रही है. चाकू का दूसरा हिस्सा इस केस में अहम सुराग साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
बॉयफ्रेंड को जूस और पानी पीने का चैलेंज, खुद मिलाती थी जहर! शादी तय हुई तो युवती ने ठिकाने लगाने का बनाया ‘किलर प्लान’

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -