Rss On Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश के मथुरा में आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक का समापन तो हो गया, लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ जिससे राजनीति सरगर्मी जोर पकड़ने लगी है. इस बैठक के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू समाज को एकत्रित रखने के लिए समाज के सभी वर्गों के बीच जाकर जल, मंदिर और श्मशान को लेकर भेदभाव खत्म करने पर कैंपेन को तेज गति से चलाने पर चर्चा की. इस बैठक के आखिरी दिन दिन आरएसएस में नंबर दो की जगह रखने वाले सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने राहुल गांधी और कांग्रेस को लेकर बयान दिया, जिससे एक नया सवाल खड़ा हो गया है.
हमारा कांग्रेस के साथ खींचातानी नहीं- RSS
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान और उससे पहले भी आरएसएस और बीजेपी पर हमलावर दिखे. साल 2024 में सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने लोकसभा में कहा था कि बीजेपी और आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में कई बार ये जिक्र किया कि वो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आए हैं. दरअसल दत्तात्रेय होसबोले ने संघ की इस बैठक में कहा कि हमारा कांग्रेस के साथ खींचातानी नहीं है. उन्होंने कहा, “हम और हमारे संघ के लोग समाज के सभी लोगों से मिलते हैं. मैं सालभर अन्य-अन्य पार्टी के लोगों से मिलता हूं.”
मैं आरएसएस दरफ्त में नहीं जा सकता- राहुल गांधी
लोकसभा चुनाव से पहले जब ये चर्चा तेज थी कि वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं तो उस समय राहुल गांधी ने कहा था, “उन्होंने आरएसएस की विचारधारा अपनाई. चाहे आप मेरा गला काट दीजिए मैं आरएसएस के दरफ्त में नहीं जा सकता.”
राहुल गांधी से मिलना चाहता है RSS
होसबोले ने कहा कि जहां शाखा नहीं लगती, वहां समाज के लोग इकट्ठा होकर आपस में भाईचारा और हिंदू संस्कृति को सिखाने का काम करते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, “समाज में नफरत नहीं चाहिए. आप नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान चलाना चाहते हो, लेकिन हमसे मिलना नहीं चाहते. हम तो मिलना चाहते हैं… संघ के लोग सभी से मिलते हैं.”
ये भी पढ़ें : Indira Gandhi: जब पाकिस्तानी पीएम की हरकत पर गुस्से से लाल हो गईं थी इंदिरा गांधी, विदेश मंत्रालय को दिया था ये आदेश
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS