<p style="text-align: justify;">राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दिल्ली प्रांत का कार्यालय ‘केशव कुंज’ बनकर तैयार हो गया है. 2016 में शुरू किया गया निर्माण कार्य 2024 में पूरा हुआ. अब इस कार्यालय में संघ के पदाधिकारियों ने बैठना शुरू कर दिया है. दिल्ली के झंडेवालान मंदिर से सटे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय केशव कुंज को 2016 में पूरी तरह से डिमॉलिश करके पुनर्निर्माण शुरू किया गया था. </p>
<p style="text-align: justify;">करीब 17,000 गज क्षेत्र में कार्यालय बनाया गया है, जिसमें करीब 5 लाख स्क्वायर फीट में निर्माण किया गया है. कार्यालय में 3 टॉवर बनाए गए हैं. एक टॉवर में पदाधिकारी के बैठने की व्यवस्था, इसके अलावा पुस्तकालय, चिकित्सालय, 2 हाईटेक ऑडिटोरियम, दो बड़े मीटिंग हाल, समेत पुस्तक बिक्री केंद्र भी रखा गया है. दूसरे टॉवर में हनुमान मंदिर, भोजनालय के अलावा स्वयंसेवकों के रहने के लिए कमरे बनाए गए हैं. तीसरे टॉवर में बाहर से दिल्ली प्रवास पर आने वाले स्वयंसेवकों के लिए कमरे बनाए गए हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तीनों टॉवर में कुल 300 कमरे </strong><br />संघ के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कार्यालय के निर्माण में देशभर के 75 हजार लोगों ने आर्थिक योगदान दिया है और करीब 150 करोड़ की लागत से कार्यालय बनकर तैयार हुआ है. कार्यालय का निर्माण यूनिटी ग्रुप और ऑस्पीसियस ग्रुप ने मिलकर किया है. कार्यालय में 2 बड़े हॉल बनाए गए हैं जिसमें 650 और 463 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>5 बेड का अस्पताल भी बनाया गया</strong><br />RSS कार्यालय के अंदर पानी जल बोर्ड और बिजली के लिए सोलर प्लांट लगाया गया है. सीवेज के लिए HTP plant लगाया है. कार्यालय की दसवी मंजिल पर लाइब्रेरी है जिसमें अभी तक 8,500 किताबें संगृहीत की गई हैं. कार्यालय में 5 बेड का एक अस्पताल भी बनाया गया है और नीचे डिस्पेंसरी है. तीसरा टॉवर देश भर के लोगों के लिए है, जिसमें चालीस कमरे बनाए गए हैं.</p>
<p><iframe title="YouTube video player" src=" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>CISF करेगी सुरक्षा</strong><br />संघ की शाखा के लिए बीच में एक बड़ा मैदान छोड़ा गया है जहां पर डॉक्टर हेडगेवार की एक बड़ी मूर्ति भी लगाई गई है. हनुमान मंदिर पहले की तरह स्थापित किया गया है. संघ कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था अभी सीआईएसएफ के हाथों में है. निर्माण कार्य शुरू होने से पहले सुरक्षा में दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ की जॉइट टीम लगी थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़े:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" हुए लोकसभा चुनाव, तो कितनी सीटें जीतेगी बीजेपी और कांग्रेस, चौंका रहे सर्वे के आंकड़े</a></strong></p>
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
RSS का ‘केशव कुंज’ बनकर तैयार, करीब 150 करोड़ की लागत से बना है कार्यालय

- Advertisement -