Christian Michel James Case: देश के सबसे संवेदनशील रक्षा घोटालों में से एक अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में गिरफ्तार ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की तिहाड़ जेल में हालत नाजुक होती जा रही है. अब अदालत ने खुद यह सवाल उठाया है क्या मिशेल की जान को खतरा है? क्या उसे जानबूझकर खत्म करने की कोशिश की जा रही है. रॉउज एवन्यू कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन की खिंचाई करते हुए सख्त निर्देश जारी किए. कोर्ट ने नाराज़गी जताते हुए पूछा कि कैसे एक ऐसे अपराधी को, जिस पर जेल के भीतर 41 बार अनुशासन भंग करने के आरोप हैं, मिशेल के साथ आइसोलेशन ब्लॉक में रखा गया.
क्रिश्चियन मिशेल के वकील का आरोप, क्या यह एक योजनाबद्ध प्रयास है?
मिशेल के वकील ने कोर्ट में आरोप लगाया कि शाहनवाज नामक आरोपी को जानबूझकर मिशेल के साथ बंद किया गया ताकि उसे खत्म किया जा सके. वकील का दावा है कि यह अकेला व्यक्ति 2020 से अब तक 41 बार जेल नियमों का उल्लंघन कर चुका है और उसे मिशेल के साथ रखना एक सोची-समझी साजिश हो सकती है. मिशेल ने 3 अप्रैल को अदालत में यह भी दावा किया था कि जेल में उसे जहर देने की कोशिश की गई.
जानवरों को AC और इंसान को गर्मी में सड़ने के लिए छोड़ा गया – कोर्ट
कोर्ट ने जब यह पाया कि मिशेल को अदालत के आदेश के बावजूद एक टेबल फैन तक नहीं दिया गया तो जस्टिस संजीव अग्रवाल ने कठोर टिप्पणी करते हुए कहा यह दुखद है कि चिड़ियाघरों में विदेशी जानवरों को भी AC में रखा जाता है और यहां एक इंसान जो अब भी विचाराधीन है को एक साधारण पंखा भी नहीं दिया जा रहा.
तिहाड़ जेल अधीक्षक को समन, DG से रिपोर्ट तलब
कोर्ट ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है और पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही जेल के महानिदेशक से भी डिटेल रिपोर्ट तलब की गई है.
कौन है क्रिश्चियन मिशेल?
क्रिश्चियन मिशेल 2018 में दुबई से भारत लाया गया था. उस पर आरोप है कि उसने अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में बिचौलिये की भूमिका निभाई और भारत सरकार को लगभग 2,666 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया. प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट के मुताबिक, मिशेल को कंपनी से लगभग 225 करोड़ रुपये मिले.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS