फिल्मी सेट जैसा घर, अंदर बना रखा था तहखाना, करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले महाठग के गजब के शौक!

Must Read

कर्नाटक के मंगलुरु से एक चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है. रोहन साल्डांहा, जिसे अब मल्टी-क्रोर फ्रॉडस्टर कहा जा रहा है, को मंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसने कई व्यापारियों और निवेशकों को फर्जी लोन और जमीन सौदों का झांसा देकर करोड़ों रुपयों की ठगी की.
मंगलुरु पुलिस के अनुसार रोहन ने सैंकड़ों लोगों को यह कहकर फंसाया कि वह 500 करोड़ रुपये तक के कॉरपोरेट लोन दिलवा सकता है या आकर्षक रियल एस्टेट डील्स उपलब्ध करवा सकता है. बड़ी संख्या में लोगों को ये लालच देकर रोहन साल्डांहा ने कमीशन और स्टैंप ड्यूटी के नाम पर उनसे 50 लाख रुपये से लेकर 4 करोड़ रुपये तक की रकम वसूली.
‘बैंक खातों से करीब 45 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ’
पुलिस का कहना है कि बीते तीन महीनों में ही रोहन के बैंक खातों से करीब 45 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है. पुलिस अधिकारियों को ये भी शक है कि आंकड़ा 200 करोड़ से भी अधिक हो सकता है. रोहन की गिरफ्तारी के साथ ही मंगलुरु पुलिस ने उसके जेप्पिनामोगारू स्थित आलीशान बंगले पर भी छापेमारी की.
‘सामान्य सा दिखने वाला घर अधिक से हाईटेक’
यह घर बाहर से एक सामान्य रिहायशी परिसर जैसा दिखता है, लेकिन अंदर से किसी फिल्मी सेट की तरह डिजाइन किया गया था. इस साधारण से दिखने वाले घर में महंगे विदेशी पौधे और शैंपेन की बोतलें, गुप्त कमरे और दरवाजे, हाई-एंड CCTV सुरक्षा और स्टील्थ एंट्री पॉइंट्स, क्लाइंट्स से मुलाकात के लिए खास साउंडप्रूफ चैम्बर जैसी आधुनिक चीजों का इस्तेमाल किया गया था.
पुलिस का कहना है कि यह बंगला एक सोची-समझी रणनीति के तहत तैयार किया गया था ताकि धोखाधड़ी के दौरान किसी को भी शक न हो. मामले में जांच की जा रही है. 
ये भी पढ़ें: 
कांग्रेस सरकार ब्याज मुक्त ऋण के साथ महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा दे रही है, बोले तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री विक्रमार्क

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -