पहलगाम हमले पर CM रेवंत रेड्डी का बड़ा बयान, PM मोदी से बोले- ‘पाकिस्तान को दो हिस्सों में… ‘

Must Read

Revanth Reddy on Pahalgam Terror Attack:  पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के खिलाफ शुक्रवार (25 अप्रैल) को हैदराबाद में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद सहित कई अन्य नेता शामिल हुए. इस दौरान सीएम रेवंत रेड्डी ने आतंकवादी हमले के बाद की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र को अपना समर्थन दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील भी की.मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा, “कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए, भले ही इसका मतलब पीओके को भारत में मिलाना हो.” उन्होंने आगे कहा, “पहलगाम जैसी घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा निर्णायक कार्रवाई किए जाने की जरूरत है.” रेवंत रेड्डी ने याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1971 में बांग्लादेश के निर्माण को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तुलना देवी दुर्गा से की थी.  
सीएम रेड्डी ने पीएम मोदी से की ये अपील
सीएम रेड्डी ने कहा, “आप (पीएम मोदी) को याद रखें, कार्रवाई करें. चाहे वह पाकिस्तान पर हमला हो या कोई और तरीका.  पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए. यह समझौता करने का वक्त नहीं है. मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए. आगे बढ़िए. 140 करोड़ भारतीय आपके साथ हैं.” उन्होंने आगे कहा कि, “पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दीजिए, पीओके को भारत में मिला दीजिए. हम आपके साथ खड़े रहेंगे. आप दुर्गा माता के भक्त हैं. इंदिरा जी को याद करिए.”
असदुद्दीन ओवैसी ने किया पीएम मोदी का समर्थन

జమ్ము కాశ్మీర్ లోని పహెల్గామ్ లో …ఉగ్రవాదుల దుశ్చర్యలో ప్రాణాలు పోగొట్టుకున్న అమరుల ఆత్మలకు శాంతి చేకూరాలని… రాజకీయాలకు అతీతంగా… పీపుల్స్ ప్లాజా నుండి ఇందిరాగాంధీ విగ్రహం వరకు కొవ్వొత్తుల ర్యాలీ నిర్వహించడం జరిగింది. ఉగ్రవాద దుశ్చర్యకు వ్యతిరేకంగా… ముష్కరులను… pic.twitter.com/olR8FCXgRj
— Revanth Reddy (@revanth_anumula) April 25, 2025

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं को कड़ी सजा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का समर्थन किया. ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्र हित में सरकार की ओर से उठाए गए किसी भी कदम का समर्थन करती है. उन्होंने सरकार से जवाबदेही तय करने की अपनी मांग भी दोहराई. 
ओवैसी ने कहा कि पीड़ित परिवारों के लिए न्याय तभी सुनिश्चित होगा जब जवाबदेही तय की जाएगी और आतंकवादियों को  सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा, “आतंकवाद के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए. समय की मांग है कि राष्ट्र का ख्याल रखा जाए. सरकार राष्ट्र के हित, सुरक्षा और कश्मीरियों की सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठाएगी, एआईएमआईएम उसका समर्थन करेगी. इस महत्वपूर्ण समय में हमें राष्ट्र हित के लिए एकजुट होना होगा.
ये भी पढ़ें-
‘मुस्लिम देश तो बहुत हैं, हिंदू देश एक ही है, इंडिया याद रखे एक बार जहन्नुम का दरवाजा खुल गया…’, पाकिस्तानी पत्रकार ने कैसे इंसानियत की बात करते-करते उगला जहर 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -