Republic of Chile President Taj Mahal Visit : रिपब्लिक ऑफ चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक फॉन्ट मंगलवार (1 अप्रैल) को अपने पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक फॉन्ट अपनी राजकीय यात्रा के दौरान बुधवार (2 अप्रैल) को दुनिया के सात अजूबों में शुमार संगेमरमरी इमारत ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचे.
राष्ट्रपति बुधवार (2 अप्रैल) को दोपहर में आगरा एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बुके देकर उनका स्वागत किया. चिली के राष्ट्रपति के स्वागत के दौरान आगरा एयरपोर्ट पर मयूर नृत्य किया गया, ऐसा खूबसूरत स्वागत देखकर राष्ट्र्पति गैब्रियल बोरिक फॉन्ट मोहित नजर आए.
राष्ट्रपति फॉन्ट के दौरे को लेकर किए गए सुरक्षा के कड़े इंतेजाम
रिपब्लिक ऑफ चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक फॉन्ट के आगरा दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. आगरा एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही, राज्य के सुरक्षाबल के जवान पूरी तरह मुस्तैद रहे. वहीं, ताजमहल की पार्किंग पहुंचने पर चिली के राष्ट्रपति के स्वागत में स्थानीय नृत्य प्रस्तुत किया गया.
चिली की राष्ट्रपति ने किया ताज का दीदार
इसके बाद रिपब्लिक ऑफ चिली के राष्ट्रपति बोरिक फॉन्ट ने कड़े सुरक्षा के घेरे में संगमरमरी इमारत ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान चिली के राष्ट्रपति ग्रेबियल बोरिक फॉन्ट ताजमहल से जुड़ी जानकारी और नक्काशी के बारे में जानकारी भी लेते रहे. राष्ट्रपति ग्रेबियल बोरिक फॉन्ट ने करीब एक घंटे का समय ताजमहल में बिताया और ताजमहल को बारीकी से निहारा. इस दौरान ताजमहल के साए में फोटो भी खिंचवाई. वहीं, चिली के राष्ट्रपति के ताजमहल भ्रमण के दौरान आम पर्यटकों के लिए ताजमहल में प्रवेश करीब डेढ़ घंटे तक बंद रहा.
#WATCH | Agra, UP: Chile President Gabriel Boric Font, along with his delegation, visited the Taj Mahal(Earlier visuals) pic.twitter.com/02g23FMuPu
— ANI (@ANI) April 2, 2025
राष्ट्रपति ने ताजमहल से जुड़ी जानकारियां हासिल की
रिपब्लिक ऑफ चिली के राष्ट्रपति ग्रेबियल बोरिक फ़ॉन्ट ने ताजमहल विजिट के दौरान ताज से जुड़े कई सवाल पूछे. इसमें उन्होंने ताजमहल की पच्चीकारी, नक्काशी और शाहजहां-मुमताज के बारे में भी ढेरों जानकारियां ली. चिली के राष्ट्रपति ग्रेबियल बोरिक फॉन्ट के ताज दीदार के दौरान आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गोड़, आगरा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी सहित सीआईएसएफ कमांडेंट भी मौजूद है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS