Ranveer Allahbadia Remarks Row: यूट्यूब पर एक शो आता है, जिसका नाम है, इंडियाज गॉट लेटेंट. इस शो के एक एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया से लेकर पूरा देश उबल रहा है. इस पूरे विवाद का सबसे बड़ा चेहरा बने हुए हैं रणवीर इलाहाबादिया. 31 साल के रणवीर इलाहाबादिया बेहद मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर हैं और वो इतने सफल हैं कि ‘द रणवीर शो’ भारत के सबसे कामयाब पॉडकास्ट में से एक माना जाता है.
रणवीर को देश के प्रधानमंत्री मोदी तक सम्मानित तक कर चुके हैं, लेकिन पिछले हफ्ते इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर ने मां-बाप को लेकर एक ऐसी अभद्र टिप्पणी की, जिसने मर्यादा शब्द को तार-तार कर दिया. मुंबई से लेकर असम तक FIR दर्ज हो चुकी है. रणवीर माफी मांग रहे हैं, लेकिन देश जवाब मांग रहा है कि मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता क्यों परोसी जा रही है?
शो में हुए ऐसे अश्लील कमेंट, जिसे आपको बताना भी मुश्किल
मां बाप को लेकर एक मंच पर बेहद अमर्यादित और अश्लीलता भरी टिप्पणियां की जा रही थीं और इसे कॉमेडी का हिस्सा मानकर सिर्फ बेशर्म हंसी के ठहाके लगाए जा रहे थे. इंडियाज गॉट लेटेंट नाम के शो में ऐसी टिप्पणी हुईं, जिसे हम आपको बता भी नहीं सकते. ये टिप्पणी करने वाले कोई और नहीं बल्कि खुद को सोशल मीडिया के खुदा समझने वाले वो चेहरे हैं, जो देश की युवा पीढ़ी के सामने एक आइकन की तरह पेश किए जाते हैं.
कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया?
रणवीर इलाहाबादिया वो नाम है, जो आज की तारीख में किसी पहचान का मोहताज नहीं है. 31 साल के रणवीर इलाहाबादिया की गिनती यूट्यूब के एक ऐसे कामयाब स्टार के तौर पर की जाती है, जिसके मंच पर देश ही दुनिया के बड़े बड़े सितारे शिरकत कर चुके हैं. राजनीति से लेकर आध्यात्म तक और टीवी-फिल्मों से लेकर खेल जगत तक ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां से द रणवीर शो में मशहूर हस्तियों ने अपना दिल खोलकर ना रखा हो.
एक हफ्ते में आइकन कैसे बदल गया?
सिर्फ एक हफ्ते पहले तक रणवीर इलाहाबादिया पूरे देश की युवा पीढ़ी के लिए मिसाल बने हुए थे. सिर्फ एक हफ्ते पहले तक 31 साल के रणवीर इलाहाबादिया का नाम एक ऐसे यूथ आइकन के तौर पर लिया जा रहा था जो अपने दम पर चमकता हुआ सितारा बन गया, लेकिन 8 फरवरी के बाद सोशल मीडिया पर उनके ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं.
जगह-जगह हो रहे हैं प्रदर्शन
रणवीर इलाहाबादिया का रोने वाला पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे नए विवाद के साथ जोड़कर पेश किया जा रहा है, क्योंकि रणवीर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए देश के सामने माफी मांग चुके हैं. कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैला रहे इन यूट्यूब चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है. जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र में 30, गुवाहाटी में 5 के खिलाफ FIR
महाराष्ट्र की सायबर पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने यूट्यूब को शो के सारे एपिसोड डिलीट करने को कहा है. शो के पहले एपिसोड से लेकर एपिसोड 6 तक जितने भी लोग इसमें शामिल थे उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बारी-बारी सबको बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा. सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि असम के गुवाहाटी में 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. कार्रवाई तो हो रही है
कब शुरू हुआ ये गालियों वाला शो?
आपके मन में सवाल होगा कि आखिर ये शो क्या है, किस बारे में है तो हम आपको बता दें कि एक कॉमेडियन हैं समय रैना. जिन्होंने करीब 7 महीने पहले यूट्यूब पर इंडियाज गॉट लेटेंट नाम से शो शुरू किया. इस शो में कॉमेडी के लिए खूब गालियां दी जाती हैं. गालीगलौज से भरे इस शो में देश भर से प्रतियोगी हिस्सा लेते हैं और जज के तौर पर मौजूद लोग भद्दे तरीके से प्रतियोगियों का मजाक उड़ाते हैं. शो का ये कॉन्सेप्ट सुपरहिट हो गया और हर शो पर 30 से 40 मिलियन यानि 3 से 4 करोड़ व्यूज आने लगे, लेकिन इस विवाद के बाद समय रैना के शो रद्द होने की खबर आने लगी थी.
कौन हैं समय रैना, कितने सब्सक्राइबर्स
27 साल के समय रैना स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर हैं जो समय रैना के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं. समय रैना अमेजन प्राइम के शो कॉमिक्सतान के विजेता रह चुके हैं. समय रैना के 74 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अकेले यूट्यूब से समय रैना की 1.5 करोड़ महीने से ज्यादा कमाई होती है. लोकप्रियता के शिखर पर सवार समय रैना ने 7 महीने पहले यूट्यूब पर इंडियाज गॉट लेटेंट नाम से शो शुरू किया. 8 फरवरी को इस शो का मेंबर्स ओनली एक एपिसोड रिलीज किया गया. इस एपिसोड के पैनल में समय रैना, पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कॉमेडियन जसप्रीत सिंह और यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा मौजूद थीं.
आंखों पर चश्मा लगाए निकल गईं, कुछ नहीं बोलीं अपूर्वा माखीजा
समय रैना के इस विवादित शो के पैनल में यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा भी थीं, जिन्हें बुधवार को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. मीडिया के कैमरे अपूर्वा से उनकी एक प्रतिक्रिया के लिए नाम पुकारते रहे, लेकिन आंखों पर चश्मा और मुंह पर मास्क लगाए अपूर्वा ने एक शब्द नहीं कहा. अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी के बयान दर्ज हो चुके हैं और दोनों ने अपने बयान में कहा है कि ये शो स्क्रिप्टेड नहीं रहता है. शो में जजों और प्रतियोगियों को बता दिया जाता है कि आप खुलकर बात करें. इंडियाज गॉट लेटेंट में जजों को कोई पैसा नहीं दिया जाता है.
इस अश्लील शो की कैसे होती है कमाई?
पुलिस को बयान में बताया गया कि शो में बतौर दर्शक शामिल होने के लिए टिकट लेना पड़ता है और टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं वो शो के विजेता को दिए जाते हैं. एक तरफ पैनल में मौजूद तमाम चेहरों से पूछताछ हो रही है तो दूसरी तरफ इनके शो रद्द किए जा रहे हैं. ‘समय रैना अनफिल्टर्ड’ नाम से अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में अप्रैल महीने में आयोजित होने जा रहे शो विवाद के बाद रद्द कर दिए गए हैं. बुक माई शो ने अहमदाबाद के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में भी शो की बुकिंग बंद कर दी है. समय रैना को लेकर देश में भारी बवाल मचा हुआ लेकिन वो फिलहाल विदेश में हैं.
अभी कहां हैं समय रैना, कब होगी उनसे पूछताछ?
समय रैना के वकीलों ने कहा है कि वो अमेरिका के दौरे पर हैं और 17 मार्च को मुंबई लौटेंगे. समय रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए समय मांगा था, लेकिन मुंबई पुलिस ने कह दिया है कि पुलिस जांच इतने दिनों तक नहीं रुक सकती इसलिए समय रैना को जांच शुरू होने के दिन से लेकर 14 दिनों के भीतर पुलिस के सामने आना ही होगा. दूसरी तरफ असम पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई पहुंच चुकी है और कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है. इसके बाद असम क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों से पूछताछ कर सकती है कानून का शिकंजा कसने लगा है.
कितनी सजा, क्या है इस अश्लीलता के पीछे कानून?
रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर 9 धाराओं में केस दर्ज किया गया है. FIR में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 294 के तहत अश्लील चीजों की बिक्री और सार्वजनिक प्रदर्शन को अपराध माना गया है. पहली बार दोषी पाए जाने पर 2 साल तक की जेल और 5 हजार रुपए तक का जुर्माना. जबकि दूसरी बार दोषी पाए जाने पर 5 साल तक की जेल और 10 हजार रुपए तक का जुर्माने का प्रावधान है.
समय रैना ने इस पूरे विवाद पर क्या कहा?
इस विवाद पर अब समय रैना का जवाब सामने आया है. समय रैना ने एक्स पर लिखा कि जो कुछ हो रहा है मेरे लिए उसका सामना कर पाना मुश्किल है. मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज डिलीट कर दिए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था. मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा. हम भी यही कहेंगे कि आप देश वापस आइए और जांच में सहयोग कीजिए.
ये भी पढ़ें- रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को अश्लीलता फैलाना पड़ा भारी! गुजरात में शो किए गए रद्द
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS