Samay Raina Controvercy: ओटीटी पर अश्लील कंटेट के चलते आलोचनाओं का सामना कर रहे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटनाक्रम में समय रैना के शो को रद्द कर दिया है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने बुधवार (12 फरवरी, 2025) को दावा किया कि कॉमेडियन समय रैना के गुजरात में होने वाले शो को रद्द कर दिया गया है.
ये फैसला विवादास्पद यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के नवीनतम एपिसोड में उनकी ओर से की गई अभद्र टिप्पणियों पर लोगों के गुस्से को देखते हुए उठाया गया. वीएचपी ने कहा कि रैना के अप्रैल में होने वाले शो के टिकट अब ऑनलाइन मंच ‘बुकमाइशो’ पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में सोशल मीडिया ‘इंफ्लूएंसर’ रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है. इस संबंध में कई पुलिस शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.
वीएचपी के प्रवक्ता हितेंद्र राजपूत ने किया ये दावा
गुजरात विहिप के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा, “कॉमेडियन रैना के राज्य में चार शो होने वाले थे. ये शो 17 अप्रैल को सूरत में, 18 अप्रैल को वडोदरा में और 19 व 20 अप्रैल को अहमदाबाद में (दो शो) होने वाले थे.”
विवाद के बाद आयोजकों ने रद्द किए शो
राजपूत ने दावा किया, ‘‘ऐसा मालूम पड़ता है कि गुजरात में उनके खिलाफ सार्वजनिक रोष के कारण ये चारों शो रद्द कर दिए गए हैं. हालांकि, इन शो के टिकट बुकमाइशो पर सुबह (बुधवार की) तक उपलब्ध थे, लेकिन ऐसा लगता है कि अब उन्हें पोर्टल से हटा दिया गया है.’’ वीएचपी के क्षेत्रीय सचिव अश्विन पटेल ने एक बयान में दावा किया कि आयोजकों ने हालिया विवाद के कारण इन शो को रद्द करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया की अश्लीलता के बाद सोशल मीडिया और OTT को कंट्रोल करेगी सरकार? क्या हो सकता है प्लान
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS