Congress On Farmers Protest: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. एमएसपी को लेकर बॉर्डर पर बैठे किसानों को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि तीन काले कानूनों को वापस लेने के लिए किसानों को धरना देना पड़ा था. कुछ इसी तरह की स्थिति अब भी बन रही है. यहां तक की किसानों को रोकने के लिए तीन लेयर की सिक्योरिटी भी लगाई गई है.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने किसानों को लेकर कहा कि देश के किसानों में त्राहिमाम मचा है. पहले 378 दिनों तक किसान बॉर्डर पर बैठे रहे फिर तीन काले कानून वापस लिए गए. एक बार फिर देश का किसान बॉर्डर पर बैठा है. धरती के भगवान किसानों पर जुल्म किए जा रहा है. उनके पास फिल्म देखने का समय है, लेकिन किसानों की बात सुनने का नहीं.
‘किसानों को दिल्ली आने दिया जाए’
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसान मोदी सरकार को उनका किया वादा याद दिलाना चाह रहे हैं. सुरजेवाला ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री जी बगैर किसी देरी के वार्ता के लिए बुलाए और इसी सत्र पर एमएसपी कानून लाया जाए. देश के किसानों को दिल्ली आने दिया जाए.’’
‘क्या किसान आतंकवादी या उग्रवादी है’
सुरजेवाला ने कहा कि कृषि मंत्री झूठ बोलते है कि किसानों के फसल लागत का 50 फीसदी मुनाफा दिया जा रहा है. दो सालों का चार्ट आपके सामने है कि पिछले 2 सालों में एमएसपी क्या दिया गया? देश के किसानों को मणिपुर जैसे हालात में मत पहुंचाइये. क्या किसान आतंकवादी या उग्रवादी है? आखिर किसान देश के प्रधानमंत्री से क्यों नहीं मिल सकता. वह बोले, “एमएसपी का वादा कब पूरा किया जाएगा? अगर उद्यमियों को कॉरपोरेट टैक्स से राहत दी जा सकती है तो किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ किया जा सकता. क्या दिल्ली आने पर प्रतिबंध है, क्या यही न्यू इंडिया है.”
‘सोमवार को उठाएंगे अडानी का मुद्दा’
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसी को भी दिल्ली आने की इजाजत है. हरियाणा बॉर्डर पर जो तीन लेयर सुरक्षा लगी है अगर उसे चीन बॉर्डर पर लगा दिया जाता तो चीन हमारे भूभाग पर कब्जा नहीं करता. किसान कह रहे है कि हम सौ लोग आना चाहते हैं. उनको रोकने के लिए कील, नस्तर और दीवारें खड़ी की जा रही है. सौ किसान दिल्ली चलकर क्यों नहीं आ सकते. इतना ही नहीं सुरजेवाला ने कहा कि वह सोमवार को अडानी मुद्दे के साथ किसानों के मुद्दे को भी उठाएंगे. हम मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं चाहते अगर अन्याय होगा तो राहुल जी, खरगे जी जाएंगे.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा की सीट नंबर 222 से मिली 500 के नोटों की गड्डी! सिंघवी को है अलॉट; जानें नोट कांड की पूरी कहानी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS