कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आज (05 मई) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस के दृष्टिकोण को विस्तार से समझाया. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का डीएनए जातीय जनगणना का विरोधी है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस ने शुरुआत से ही जातीय जनगणना का विरोध किया है, न सिर्फ सार्वजनिक मंचों पर, बल्कि अदालत में भी.
उन्होंने कहा, “जितनी हमारी हिस्सेदारी, उतनी हमारी भागीदारी- इसी सिद्धांत को लागू करने के लिए जातीय जनगणना आवश्यक है. 19 मई 2011 को इसकी शुरुआत की गई और 2015 में रिपोर्ट आ गई. भारतीय जनता पार्टी ने उस समय के गिनती को षड्यंत्र के तहत कूड़ेदान में डाल दिया.”
कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर लगाए बड़े आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा, “आज हम 2025 में आ गए. ये लड़ाई 15 साल से चल रही है. राहुल गांधी ने इसे मिशन बनाया है. बीजेपी आरएसएस पहले दिन से इसके विरोधी हैं. बीजेपी ने सार्वजनिक तौर पर इसका विरोध किया, अदालत में भी इसका विरोध किया. जब इनके पास कुछ नहीं बचा तो दलितों वंचितों के सामने इन्हें झुकना पड़ा.”
खबर में अपडेट जारी है…
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS