Ramdas Athawale Slams Rahul Gandhi: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले का कहना है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस से सांसद राहुल गांधी को महाकुंभ में जाकर डुबकी लगानी चाहिए. न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए सोमवार (27 जनवरी, 2025) को केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबोने वाला कोई नहीं है. चुनाव आएगा तो वही उन्हें डुबाएगा.
वहीं पीटीआई से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने अमृतसर में संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने के प्रयास की सोमवार को निंदा करते हुए इसकी जांच की मांग की. अठावले प्रमुख ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पंजाब और महाराष्ट्र में इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. आठवले ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि पंजाब में भगवंत मान सरकार इस घटना के लिए जिम्मेदार है और इस घटना की विस्तृत जांच की मांग की.
घटनास्थल का दौरा करेंगे केंद्रीय मंत्री
आठवले बुधवार (29 जनवरी, 2025) को घटनास्थल का दौरा करेंगे. अमृतसर में बी आर आंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने का कथित तौर पर प्रयास किए जाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
क्या था मामला?
गणतंत्र दिवस के दिन थाना कोतवाली से कुछ कदम की दूरी पर बनी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर एक युवक की ओर से हथौड़ा मारने और संविधान की किताब जलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना के बाद धुना साहिब में कई समुदायों के लोगों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. लोगों ने तो ये भी मांग की है कि इसकी सीबीई जांच हो, जिससे जनता के सामने सच लाया जाए. नारेबाजी के बाद से ही इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें- अल्पसंख्यक और बहुसंख्यकों के लिए अलग-अलग कानून बनाना चाहती है सरकार! JPC ने दी वक्फ संशोधन बिल को मंजूरी तो भड़के विपक्षी सांसद
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS