Ram Navmi in West Bengal: 6 अप्रैल को रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में 2,000 से अधिक रैलियां आयोजित करने की योजना बनाई गई है. लगभग 20 हिंदू समूहों के एक संगठन ने ये प्लान तैयार किया है. इस आयोजन के दौरान अधिकारियों को सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए व्यापक प्रबंध करने पड़े हैं. बता दें कि पिछले कुछ सालों में भगवान राम के जन्मोत्सव के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई थी.
जानें एडिशनल पुलिस महानिदेशक ने क्या कहा इस बारे में एडिशनल पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा, “अगले 10 दिन महत्वपूर्ण हैं. हम लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध कर रहे हैं. किसी को भी सांप्रदायिक विवाद पैदा करने के उद्देश्य से उकसावे या अफवाहों में नहीं आना चाहिए.’ बता दें कि शनिवार को हावड़ा में सांप्रदायिक हिंसा की साजिश रचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
श्री रामनवमी समिति के सदस्य ने कही ये बातइस बारे में श्री राम नवमी समिति के सदस्य विकर्ण नस्कर ने कहा कि 43 स्थानों पर उनकी रैलियों पर हमला करने की साजिश के बारे में जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पिछले सप्ताह शमीम से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि अगर कोई हमारी रैलियों पर हमला करता है तो हम बैठकर नहीं रहेंगे. उन्होंने इस सवाल का उत्तर देने से इनकार कर दिया कि क्या निषेधाज्ञा के बावजूद रैलियों में त्रिशूल और तलवार जैसे हथियार ले जाए जाएंगे.
जिष्णु बसु ने कही ये बातआरएसएस के महासचिव (दक्षिण बंगाल) जिष्णु बसु ने कहा कि अगर पुलिस तय करती है कि हथियार नहीं ले जा सकते, तो नियम मुहर्रम और रामनवमी दोनों जुलूसों पर लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों के लोगों को भारतीय मानते हैं.
हिंदू जागरण मंच के संजय शास्त्री ने कही ये बात
हिंदू जागरण मंच के संजय शास्त्री ने कहा कि रामनवमी के दौरान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है. लेकिन बीते कुछ सालों में कुछ पूजा स्थलों से पत्थरबाजी और गाली-गलौज की घटना सामने आ चुकी है. ऐसे हालात में हर किसी को आत्मरक्षा में कदम उठाने का अधिकार है.
ये भी पढ़ें-
हनुमान चालीसा का पाठ, जायकारे की गूंज… 140 किमी लंबी पदयात्रा पर निकले अनंत अंबानी, द्वारकाधीश पहुंचकर करेंगे दर्शन
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS