अचानक हुई इस घटना से सब सकते में आ गए, लेकिन सवारियों ने साहस कर हमलावरों को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर हिसार सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बस चालक ने बाइक सवार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। सवारियों को दिल्ली-श्रीगंगानगर चलने वाली अन्य बस में बिठाया गया। करीब पौने दस बजे दूसरी बस को रवाना किया गया। ओवरटेक कर निकाली गालियां बस में सवार मदनलाल लंबोरिया ने बताया कि दिल्ली से बस दोपहर पौने दो बजे चली। शाम सात बजे हिसार पहुंची। हिसार से निकलने के बाद चंदननगर में बाइक सवार दो युवकों ने बस को ओवरटेक कर रुकवाया और साइड नहीं देने की बात कहकर चालक से गाली गलौच करने लगे। बस चालक व सवारियों ने समझाया तो वे आक्रोशित हो गए। इसके बाद बस पर पत्थर मारने शुरू कर दिए। सवारियों ने साहस कर दोनों हमलावरों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। यह भी पढ़ें राजस्थान में पहली बार घर से बुलाकर 10वीं के छात्र को दिलवाया एग्जाम, कोर्ट ने शिक्षा विभाग को दिया नोटिस
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
राजस्थान रोडवेज की बस पर हरियाणा में हमला, चलती बस पर मारे पत्थर; चालक सहित यात्री घायल | Rajasthan Roadways bus stones thrown on moving bus in Haryana Passengers including driver injured

- Advertisement -