अजमेर युवा कांग्रेस ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हुए विवादित निर्माण कार्यों में 100 करोड़ रुपये की बर्बादी को लेकर कड़ा विरोध जताया है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जयपुर में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से मिला और मामले की गंभीरता से अवगत कराया।
Trending Videos
मल्होत्रा ने बताया कि अजमेर की जनता की मेहनत की कमाई को भ्रष्ट अधिकारियों ने विवादित निर्माण कार्यों में झोंक दिया, जिससे जनता के पैसों की बर्बादी हुई। इस मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस लगातार 10 मार्च से विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंप रही है। बावजूद इसके अजमेर के प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय विधायक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। इसी को देखते हुए, युवा कांग्रेस और कांग्रेस के पदाधिकारियों का शिष्टमंडल जयपुर पहुंचा और नेता प्रतिपक्ष को सभी दस्तावेज सौंपे।
ये भी पढ़ें- विज्ञान नगर इलाके में ईडी की दस्तक से हड़कंप, फैब्रिकेशन व्यापारी के घर सीआरपीएफ के साथ पहुंची टीम
युवा कांग्रेस ने मांग की कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हुए अनियमित निर्माण कार्यों के लिए जिम्मेदार भ्रष्ट अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए और उनके वेतन से 100 करोड़ रुपये की वसूली की जाए। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सभी दस्तावेजों की समीक्षा की और आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। शिष्टमंडल में पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश शर्मा, शहर कांग्रेस सचिव सागर मीणा, विधानसभा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मंडावरा, जिला महासचिव पंकज बैरवा और लीगल कोऑर्डिनेटर अख्तर कुरैशी शामिल थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network