राजस्थान में गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और लोग इससे बहुत परेशान हैं। तापमान बढ़ने की वजह से आग लगने की घटनाएं भी तेजी से हो रही हैं। इसी बीच जोधपुर के कंदोई बाजार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
यहां एक महिला के कपड़ों में अचानक आग लग गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि पास खड़े लोगों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। फिलहाल ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि महिला के कपड़ों में आग आखिर लगी कैसे।
राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर
राजस्थान में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। कई जिलों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा 47.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में लू का प्रकोप जारी है।
यह भी पढ़ें: फिर 199 के फेर में फंसी विधानसभा, भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता निरस्त
मौसम विभाग की चेतावनी
लू से बचें: मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे दिन में तभी बाहर निकलें जब बहुत ज़रूरी हो, ताकि लू और हीट स्ट्रोक से बचा जा सके।
चूरू में ऑरेंज अलर्ट: यहां तेज गर्मी के साथ-साथ आंधी और बारिश की भी संभावना है।
23 जिलों में येलो अलर्ट:
लू के लिए: बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और नागौर
आंधी-बारिश के साथ लू: अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही और उदयपुर