अरथूना थाना पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ अनास नदी के पुल से कूद गई है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम भावना, पत्नी कान्तिलाल भगोरा निवासी अडोर, बताया। उसने बताया कि उसकी शादी को लगभग पांच वर्ष हो चुके हैं। 5-6 दिन पहले पति से कहासुनी के दौरान उसने उसे दो थप्पड़ मार दिए, जिससे वह नाराज होकर अपने मायके (सैनाला गांव) चली गई। गुरुवार को भावना सैनाला घाटी से अहमदाबाद जाने वाली बस में बैठकर अनास नदी के पुल पर उतरी और बीच पुल पर पहुंचकर बेटे भव्यांशु के साथ नदी में छलांग लगा दी। गोताखोरों ने भावना को तो बचा लिया, लेकिन बच्चा अब तक लापता है।
ये भी पढ़ें: देश का पहला बालिका सैन्य विद्यालय जयमलसर में खुलेगा, 108 करोड़ की जमीन-भवन दान; कल आएंगे मंत्री
रेस्क्यू अभियान जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन गुरुवार शाम तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। अब शुक्रवार सुबह से एक बार फिर रेस्क्यू अभियान शुरू किया जाएगा। रेस्क्यू टीम प्रभारी मीना शेखावत ने बताया कि नदी में तेज बहाव है और गहराई भी अधिक है। इसके अलावा, नदी में मगरमच्छ होने की भी जानकारी मिली है, जिससे रेस्क्यू में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News