लूणी थाना पुलिस ने शिकारपुरा स्थित राजाराम आश्रम मेले में कंठी चोरी के मामले में शामिल एक शातिर चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका साथी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार धांधिया गांव (लूणी) निवासी चेनाराम पटेल की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। चेनाराम ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी शांति देवी परिवार सहित मेले में गई थीं, जहां उनकी गले में पहनी हुई ढाई तोला सोने की कंठी अज्ञात चोर ने चुरा ली। उसी दिन मेले में अन्य कई महिलाओं के आभूषण भी चोरी हुए थे।
ये भी पढ़ें: Jalore: ऑपरेशन भौकाल के तहत पुलिस ने नकबजनी की वारदात का किया खुलासा, चोरी करने वाला भांजा सहित 6 गिरफ्तार
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और आसूचना व तकनीकी निगरानी के आधार पर जांच शुरू की। थाना अधिकारी डॉ. हनुमंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर के गंगाशहर स्थित धोरा बास की निवासी शकुंतला उर्फ लाली देवी को गिरफ्तार किया गया है। शकुंतला एक शातिर महिला चोर है, जो इससे पहले भी कई मामलों में वांछित रही है।
पूछताछ में आरोपी महिला ने खुलासा किया कि उसने राजाराम जी के मेले में भीड़ का फायदा उठाते हुए जेवरात चोरी किए। उसके खिलाफ नागौर के रोल थाना, पाली के रोहट थाना और जीआरपी थाना सहित कई स्थानों पर चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है। महिला ने अपने फरार साथी की जानकारी भी दी है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
ये भी पढ़ें: Sirohi News: माउंट आबू में पेड़ से शहद निकालने के प्रयास में फंसा भालू, जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर बचाया गया
इधर एक अन्य घटना में बालोतरा जिले के चांदेलाई निवासी गंगाराम पटेल की जेब से किसी ने 10,500 रुपये की नकदी चोरी कर ली। इस मामले में पुलिस ने भरतपुर निवासी करण फूल माली को गिरफ्तार किया है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network