जोधपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डांगीयावास का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल के संस्था प्रधान और शिक्षकगण कांग्रेस नेता शिवप्रकाश कांगट का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कांगट हाल ही में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बने हैं।
वीडियो में वरिष्ठ अध्यापक माधाराम नेता का परिचय कराते हुए स्कूल परिवार की ओर से बधाई और शुभकामनाएं देते दिखते हैं। उन्होंने मंच से संस्था प्रधान से नेताजी को साफा पहनाकर सम्मानित करने का आग्रह भी किया। इस वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
मंडोर सीबीईओ प्रतिभा शर्मा को इस मामले में प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यवाहक संयुक्त निदेशक सीमा शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करवाने की बात कही है।
पढ़ें: ‘कोर्ट की फटकार के बाद भाजपा सरकार का हठधर्मिता पर अड़े रहना दुर्भाग्यपूर्ण’, सांसद बेनीवाल बिफरे
इस घटनाक्रम के बाद शिक्षक संगठनों का एक धड़ा आरोप लगा रहा है कि सत्ता परिवर्तन के बाद भी शिक्षकों और अधिकारियों के तबादले नहीं होने से कुछ लोग मनमानी कर रहे हैं। उनका कहना है कि विद्यालय अब राजनीतिक मंच बनते जा रहे हैं, जो अनुचित है।
वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रशासन का कहना है कि उन्होंने किसी नेता का नहीं, बल्कि भामाशाह का सम्मान किया था। स्कूल के अनुसार शिवप्रकाश कांगट ने विद्यालय के विकास और खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए आर्थिक सहयोग दिया था। इसी के चलते उन्हें आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। अब देखना होगा कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं। फिलहाल शिक्षा विभाग ने संस्था प्रधान से जवाब तलब कर लिया है और जल्द ही इस प्रकरण में कार्रवाई होने की संभावना है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News