थार में बदले मौसम के चलते जहां तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिली है। वहीं, दूसरी ओर तेज अंधड़ और बारिश की वजह से पेड़-पौधे, विद्युत के पोल गिरने के अलावा कच्चे घर भी ढह गए। मौसम के इस कहर से किसान परिवार खुले आसमान तले आ गए।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में आज आंधी के बवंडर की संभावना, 10 जिलों में भारी ओलावृष्टि का अलर्ट हुआ जारी
बाड़मेर में रविवार देर रात को अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने आमजन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर में एक से डेढ़ घंटे तक हुई झमाझम बारिश के कारण सड़कें पानी से लबालब हो गईं, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि आंधी ने शहर से लेकर गांवों तक कहर बरपाया। तेज हवाओं के कारण विद्युत पोल और पेड़ उखड़ गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
वहीं, राईका छात्रावास के पास और ग्रामीण क्षेत्रों में पोल गिरने से भारी नुकसान हुआ। कई कच्चे घर भी ढह गए, जिससे कई परिवार बेघर हो गए और जिसके चलते ये परिवार खुले आसमान तले आ गए। किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि आंधी और बारिश के कारण उनकी फसलें बर्बाद हो गईं। हालांकि, आंधी और बारिश से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Weather: जालौर में चल रही तेज आंधी और धूल भरी हवाएं, कई इलाकों में बत्ती गुल; राजसमंद में सुबह से तेज बारिश
मौसम विभाग ने आगामी चार-पांच दिनों तक धूल भरी तेज आंधी, बिजली चमकने और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसका असर लगातार दूसरे दिन भी देखने को मिल रहा है। इससे पहले शनिवार रात को भी तेज आंधी और बारिश ने कहर बरपाया था।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News