Nagore: भाजपा के पूर्व विधायक के भतीजे पर सहकारी समिति में गबन का आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Must Read

नागौर जिले के धुंधवालों की ढाणी गांव के ग्रामीणों ने ग्राम सेवा सहकारी समिति में गबन और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि समिति का व्यवस्थापक राजनीतिक दबाव में मनमानी करते हुए ऋण खाताधारकों की जमा राशि का दुरुपयोग कर रहा है।

Trending Videos

ग्रामीणों के अनुसार, व्यवस्थापक ने दो बार अंगूठे लगवाकर उनके खातों से अवैध रूप से रुपये निकाले हैं। साथ ही, खातों में जमा राशि भी बिना अनुमति के उठाई जा रही है।

ग्रामीणों ने समिति में तैनात अचयनित सहायक व्यवस्थापक के जरिए ऋण वसूली का भी विरोध किया। उनका कहना है कि उक्त सहायक व्यवस्थापक का चयन नियमानुसार नहीं हुआ है और उसके माध्यम से गबन को अंजाम दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की कि अचयनित सहायक व्यवस्थापक की आईडी तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाए और कार्य केवल नियमित व्यवस्थापक से ही करवाया जाए।

पढ़ें; तनाव के बीच जोधपुर सीमा पर सुरक्षा का जायजा, बीएसएफ और पुलिस का साझा अभियान शुरू    

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अधिकांश ऋणधारक अपनी ऋण राशि चुका चुके हैं, इसके बावजूद उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने सहकारी समिति में व्याप्त भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

सूत्रों के अनुसार, इस प्रकरण में भाजपा के एक पूर्व विधायक के भतीजे का नाम भी सामने आया है, जो व्यवस्थापक पद का दुरुपयोग कर गबन में संलिप्त बताया जा रहा है। मामले के बढ़ते विवाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -