Sriganganagar News: विद्युत विभाग की लापरवाही, ट्रांसफर से निकले तार की चपेट में आने से दो गोवंश की मौत

Must Read

श्रीगंगानगर शहर के निकटवर्ती एक गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते दो गोवंश की मौत हो गई। यह देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और धरना लगाकर विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मामला बिगड़ता देखकर अफसर भी भाग खड़े हुए।

जानकारी के अनुसार, गांव मिर्जेवाला के वार्ड नंबर 19 में ट्रांसफार्मर के पास खंभे के नीचे लटकती ढीली लोहे की तारों में प्रवाह हो रहे करंट से पन्नू खान की दो दुधारू गायों की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर पंचायत समिति डायरेक्टर हसन मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में गोप्रेमियों ने तहसील के पास विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ धरना लगा दिया।  

यह भी पढ़ें: सर्वाहारी कॉमन कार्प मछली का हुआ सफल प्रजनन, जानिए क्या होगा फायदा

ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखकर विद्युत विभाग के जेईएन तरनदीप सिंह बराड़ विद्युत कर्मियों सहित मौके पर पहुंचे। धरनार्थियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि विभाग की तरफ से पीड़ित की हर संभव मदद की जाएगी। इसके अलावा गांव में जहां भी इस प्रकार से खंभों की लटकती हुई तारें हैं, उन्हें जल्द से जल्द ठीक करवाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: मूकबधिर बालिका से दुष्कर्म मामले में दोषी को आजीवन कारावास, पॉक्सो कोर्ट ने सुनाया फैसला

पंचायत समिति डायरेक्टर हसन मोहम्मद ने ग्रामीणों के शिष्ट मंडल के साथ केसरीसिंहपुर के एईएन अंकुश कुमार से भी इस घटनाक्रम के संबंध में वार्ता की। उन्होंने भी पीड़ित की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मौके पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता तैनात था। पशु चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे। पशु चिकित्सकों ने केसरीसिंहपुर गांव स्थित हड्डा रोड़ी में पोस्टमार्टम किया। धरना स्थल पर गोवंश प्रेमी राहुल जोशी, कानाराम नायक, विजय शर्मा, प्रेम गोदारा, मनोज धारणिया, संदीप मेव, धर्मपाल नाई, फुलाराम नाई, विजेंद्र भुवाल, भंवर सिंह शेखावत, हैप्पी सिंह आदि मौजूद रहे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -