Karauli: क्रेडिट कार्ड हैक कर साइबर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, ऑपरेशन एंटी वायरस 2.0 के तहत दिल्ली से दबोचा

Must Read

करौली जिले में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर थाना पुलिस ने ऑपरेशन ‘एंटी वायरस 2.0’ के तहत 49 हजार रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह क्रेडिट कार्ड हैकिंग और फर्जी बैंक खातों के जरिये लंबे समय से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
 
दिल्ली में छिपकर रह रहा था आरोपी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविंद अहिरवार (22) के रूप में हुई है, जो मूलतः ग्राम महोईखुर्द, थाना सरवई, जिला छतरपुर (मध्यप्रदेश) का निवासी है और वर्तमान में दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-7 में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने करौली निवासी एक पीड़ित के क्रेडिट कार्ड को हैक कर 49 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर किए थे।

यह भी पढ़ें- Jodhpur: ‘रामसेतु पर कांग्रेस की दोहरी नीति अब ज्यादा छिप नहीं सकती’, गजेंद्र शेखावत ने गहलोत से मांगा जवाब

 

फर्जी दस्तावेजों से खोलता था बैंक खाते

साइबर थाना अधिकारी हरीराम मीणा ने बताया कि आरोपी फर्जी आधार कार्ड और पते का इस्तेमाल कर विभिन्न बैंकों में खाते खोलता था। इसके बाद ठगी की रकम पेटीएम और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से अपने खातों में ट्रांसफर कर लेता था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के पास 15 बैंक खाते हैं और इनमें से दो खातों पर 1930 से अधिक ठगी की शिकायतें दर्ज हैं।

 

चार राज्यों से भी हैं साइबर अपराध के केस दर्ज

आरोपी के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में चार साइबर अपराध की शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने और भी कई वारदातों को अंजाम दिया है, जिसकी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम के निर्देशन और सुपरविजन में अंजाम दिया गया। थानाधिकारी हरीराम मीणा के नेतृत्व में गठित टीम में हेड कांस्टेबल नरेन्द्र, महिला कांस्टेबल रेनू शर्मा, कांस्टेबल संदीप और कांस्टेबल विष्णु शामिल थे। टीम ने तकनीकी निगरानी और जमीनी सूचना तंत्र के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। रेनू शर्मा और संदीप की सक्रिय भूमिका को पुलिस विभाग ने विशेष रूप से सराहा है।

यह भी पढ़ें- Sawan 2025: राजसमंद में गूंजे ‘हर हर महादेव’ के जयकारे, परशुराम महादेव के लिए निकली भव्य कांवड़ यात्रा

 

पुलिस का कहना है कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और अब तक सामने आए तथ्यों के आधार पर अन्य साइबर अपराधों की भी कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -