Jhunjhunu News: आश्वासन के बाद बोरवेल ठीक करने पहुंचे जलदाय कर्मचारी, लोगों ने बैंड-बाजा बजाकर किया स्वागत

Must Read

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में जलदायकर्मियों को उलाहना देने के लिए वार्ड के लोगों ने कर्मचारियों का अनूठा स्वागत किया। दरअसल, चिड़ावा कस्बे के अरड़ावतिया कॉलोनी में करीब आठ दिन पहले सांडों की लड़ाई में बोरवेल की पाइप और वॉल्व टूट गया था। इसे लेकर लगातार वार्ड के लोग जलदाय कर्मचारियों से गुहार लगा रहे थे। वहीं, पूरे इलाके में पानी सप्लाई बंद हो चुकी थी।

Trending Videos

गर्मी का मौसम होने के बावजूद भी जलदाय कर्मचारी सिर्फ कोरे आश्वासन दे रहा था। तब जाकर क्षेत्र के लोगों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर पाइप और वॉल्व मंगवाया, जिसकी सूचना जब जलदाय विभाग के कर्मचारियों को लगी तो वो भी मौके पर पहुंचे। जब जलदाय विभाग के कर्मचारी पहुंचे तो पिछले आठ दिनों से परेशान वार्ड के लोगों ने मौके पर ही एक बैंड बजाने वाले ग्रुप को बुलाया। बैंड बजाने वाला ग्रुप भी अपनी ड्रेस में सजकर पहुंचा और जमकर बैंड बजाया।

यह भी पढ़ें: आरोपी को लाते समय हुआ हादसा, बीगोद थाने के सिपाही की मौत, दो पुलिसकर्मी सहित पांच घायल

अनूठे अंदाज में उलाहना दिया

अलग-अलग धुनों से इन जलदाय कर्मचारियों का स्वागत कर उन्हें अनूठे अंदाज में उलाहना दिया गया, ताकि गर्मी के दिनों में जलदाय कर्मचारी आमजन की पीड़ा समझें। इस मामले को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है तो वहीं कर्मचारियों ने सामान न होने का रोना रोया है।

यह भी पढ़ें: बंद पड़े बैंक खातों के माध्यम से 12 करोड़ से अधिक की साइबर ठगी, जानें पूरा मामला

इस पर सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक पारीक बिट्टू ने सरकार से मांग की है कि जमीन में तो पानी सीमित है। लेकिन सरकार कम से कम सभी कार्यालयों में सामान तो उपलब्ध करवाए, ताकि पाइप लाइन, वॉल्व, मोटर आदि के अभाव में तो पानी की किल्लत न हो।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -