केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जसोलधाम पहुंचकर पूजा-अर्चना कर दर्शन लाभ लिया। लोकसभा चुनाव 2024 में जोधपुर सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्होंने जसोलधाम आकर अपनी जीत को लेकर मन्नत मांगी थी।
अब चुनावी सफलता के बाद वे अपनी मन्नत पूरी होने पर जसोलधाम पहुंचे और आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री शेखावत ने जसोलधाम प्रांगण स्थित श्री राणीसा भटियाणीसा, श्री बायोसा, श्री सवाईसिंह जी, श्री लाल बन्ना सा, श्री खेतलाजी जी एवं श्री काला-गौरा भैरव जी के मंदिरों के दर्शन लाभ लिए।
उन्होंने जसोलधाम में पूजा-पाठ कर देश, राज्य एवं अपने जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली को लेकर मंगल कामनाएं की। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, बालोतरा भाजपा जिलाध्यक्ष भरत मोदी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह करनोत, संस्थान सचिव गजेंद्र सिंह जसोल एवं देवी सिंह कितपाला, जोग सिंह असाड़ा समेत भारतीय जनता पार्टी बालोतरा जिले के अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जसोलधाम परिसर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान प्राप्त हुए अनुभव को लेकर उन्होंने कहा कि संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल के नेतृत्व में भव्यपूर्ण विकास हुआ है।
पढ़ें: बोरिंग की मांग को लेकर अलवर में जाम, महिलाओं ने सड़क पर लेटकर जताया विरोध; बूंद-बूंद को तरस रहे लोग
जसोलधाम लाखों श्रद्धालुओं की सुविधार्थ बेहद ही सुंदर एवं योजनागत तरीके से बनाया गया है, जो मां के प्रति आस्था का प्रतीक है। उन्होंने जसोलधाम परिसर में बने अत्याधुनिक भवनों की बनावट और व्यवस्थाओं की सराहना की और साथ ही कहा कि जसोलधाम राजस्थान, गुजरात एवं मध्य प्रदेश सहित संपूर्ण भारत के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।
यह धार्मिक स्थल पश्चिमी राजस्थान का एक बड़ा तीर्थस्थल है। निश्चित रूप से इस विकास के बारे में इस तीर्थस्थल की महता और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को जो अनुभव यहां आकर के प्राप्त होता था। उसकी दिव्यता और भव्यता में और अधिक वृद्धि हुईं है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह धाम सामाजिक समरसता का प्रतीक है, जिसका जीवंत उदाहरण इसी प्रांगण में बनी जसोलधाम भोजनशाला है। जिसमें मां जसोल के छत्तीशी कौम के समस्त भक्तगण बिना किसी भेदभाव के एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करते है।