{“_id”:”66f2cbfcb588d009100be9e0″,”slug”:”union-law-minister-arjun-ram-meghwal-targeted-rahul-gandhi-2024-09-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan: ‘विदेशों में भारत की छवि धूमिल करना राहुल गांधी की आदत’ कार्यक्रम में बोले केंद्रीय मंत्री मेघवाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 24 Sep 2024 07:56 PM IST
Bikaner: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एक दिन के बीकानेर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के भारतीय सिक्खों पर दिए गए बयान को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया है।
अर्जुन राम मेघवाल व राहुल गांधी – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
Trending Videos
वहां उन्होंने सिक्खों के लिए बोला कि भारत में जो सिख समाज रहता है, उन्हें अपने धार्मिक रीती-रिवाजों रिवाज का अनुसरण करने में दिक्कत आ रही है, यह सरासर झूठ है। राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष होकर हमारी नीतियों की आलोचना करें तो उनका स्वागत है, लेकिन विदेश में जाकर देश की आलोचना करना हम सहन नहीं करेंगे।
वहीं, कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा पर की गई जातिसूचना टिप्पणी की अर्जुनराम मेघवाल ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों ने कुमारी शैलजा को जिस तरह से जातिगत अपशब्द कहे, जो कतई भी मान्य नहीं हैं। हरियाणा की जनता और अनुसूचित जाति समाज कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा के बीजेपी में शामिल होने के सवाल के जवाब में कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला होगा।