Sirohi News: ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यक्रम में भाग लेने आज आबूरोड आएंगे अमित शाह, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Must Read

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज आबूरोड के दौरे पर रहेंगे। वे यहां ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांतिवन परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रजत जयंती कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर सभी प्रकार की तैयारियां एवं व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध करते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके चलते दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक यातायात बाधित रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा डायवर्जन रूट से ट्रैफिक संचालन किया जाएगा।

Trending Videos

जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री गुरुवार दोपहर 2:45 बजे मानपुर, आबूरोड एयरस्ट्रिप पर आएंगे। यहां से सड़क मार्ग द्वारा 2:55 बजे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3:10 से शाम 4:20 बजे तक ब्रह्माकुमारी संस्थान के वर्ल्ड हेडक्वार्टर शांतिवन परिसर में संस्थान के सुरक्षा सेवा विंग के तत्वावधान में आयोजित “आत्म जागरण के माध्यम से आत्म सशक्तिकरण” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय रजत जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम 4:35 बजे मानपुर, आबूरोड एयरस्ट्रिप से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: नागौर में तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर ने ली तीन की जान; मां-बेटा और पोते की मौके पर मौत, चालक फरार

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उनके साथ रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 1:40 बजे मानपुर, आबूरोड एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे और दोपहर 2:55 से 3:10 बजे तक ब्रह्माकुमारी के शांतिवन में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और शाम 4:45 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

कार्यक्रम से पूर्व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने व्यवस्थाओं से संबंधित प्रभारी अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्यक्रम स्थल एवं एयरस्ट्रिप का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सांसद लुंबाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, नगर पालिका चेयरमैन मगनदान चारण, डॉ. रक्षा भंडारी, सुरेश कोठारी, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेशराय सापेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया एवं उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीणा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजसमंद में बारातियों की बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत; चकनाचूर हुई बस, 37 बाराती हुए घायल

इन मार्गों पर रहेगा यातायात बाधित

गृहमंत्री के शहर आगमन पर आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए यातायात विभाग द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर वैकल्पिक मार्गों की जानकारी दी गई है। इस व्यवस्था के तहत दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक आबूरोड शहर से तलेटी होते हुए सिरोही व आबू पर्वत मार्ग तथा रेवदर से मानपुर होते हुए आबूरोड मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा।

इस दौरान आबूरोड शहर से सिरोही जाने के लिए सांतपुर, अंबाजी चेक पोस्ट मार्ग एवं तरतोली-खड़ात मार्ग से नेशनल हाईवे पर डायवर्जन रहेगा। इसी प्रकार आबू पर्वत के लिए नेशनल हाईवे किवरली पुलिया से तलेटी की ओर डायवर्जन रहेगा। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि कार्यक्रम के दौरान असुविधा से बचने के लिए विभाग द्वारा बताए गए रास्ते का इस्तेमाल करें।

पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने तैयारियों का जायजा लिया

 

सिरोही। पंचायतीराज मंत्री ओटाराम देवासी ने ग्रह मंत्री के दौरे को लेकर की गई तैयारियों का जायजा

पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने तैयारियों का जायजा लिया

 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -