जिले के झाड़ोल उप कारागृह को अब डिटेंशन सेंटर के रूप में बदला गया है। यहां अस्थायी रूप से उदयपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों में पकड़े गए अवैध प्रवासियों और विदेशी नागरिकों को रखा जाएगा। इस फैसले के तहत पहले से झाड़ोल जेल में बंद 47 कैदियों को अन्य जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है।
Trending Videos
उदयपुर रेंज के आईजी राजेश मीणा ने जानकारी दी कि गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार डिटेंशन सेंटर की व्यवस्था की गई है। यह सेंटर अवैध रूप से देश में रह रहे विदेशी नागरिकों को रखने का माध्यम बनेगा, जहां उनकी पहचान और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: ‘हिल स्टेशन या तीर्थ?’ माउंट आबू के नाम में बदलाव पर बवाल, जानिए 23 संगठन क्यों कर रहे विरोध
आईजी मीणा ने बताया कि हाल ही में सलूंबर जिले में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 27 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था। ये लोग स्थानीय खदानों, दुकानों और घरों में काम कर रहे थे। दस्तावेजों की जांच में ये सभी बांग्लादेशी नागरिक पाए गए। अब इन्हें झाड़ोल डिटेंशन सेंटर में स्थानांतरित किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही गृह मंत्रालय से इनकी वापसी की प्रक्रिया पूरी होगी और बांग्लादेश भेजने का कार्यक्रम तय होगा, वैसे ही इन सभी को गाइड लाइन के अनुसार पश्चिम बंगाल के जरिए बीएसएफ को सुपुर्द कर दिया जाएगा। इसके बाद इन्हें आधिकारिक रूप से बांग्लादेश भेजा जाएगा।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network