Udaipur News: सायरन बजे तो बुझा दें लाइटें, आज रात उदयपुर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल

Must Read

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार आज बुधवार को प्रदेशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में उदयपुर जिले में भी आज रात 8:45 बजे से 9:00 बजे तक कुल 15 मिनट का ब्लैकआउट किया जाएगा।

इस संबंध में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आमजन से अपील की है कि वे इस अभ्यास में सक्रिय भागीदारी निभाएं और निर्धारित समय पर सभी लाइट्स एवं विद्युत उपकरणों को बंद कर दें। कलेक्टर ने बताया कि जैसे ही सायरन बजेगा, सभी नागरिकों को अपने घरों, प्रतिष्ठानों, और वाहनों की लाइट्स बंद करनी होंगी। यह अभ्यास आपदा प्रबंधन और सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है जिससे किसी आपात स्थिति में आमजन की तत्परता और सहयोग का मूल्यांकन किया जा सके।

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में अलर्ट, सीमा इलाके सील, स्कूल बंद; घरों में रहने के निर्देश

ब्लैकआउट का उद्देश्य नागरिकों को संभावित आपातकालीन परिस्थितियों के प्रति जागरूक करना और आपसी तालमेल की परीक्षा लेना है। सिविल डिफेंस, जिला प्रशासन और अन्य आपदा प्रबंधन से जुड़ी एजेंसियों द्वारा इस अभ्यास के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: अशोक गहलोत बोले- सेना और भारत सरकार के साथ खड़ी है कांग्रेस, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का स्वागत

प्रशासन ने विशेष रूप से नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस 15 मिनट के ब्लैकआउट को गंभीरता से लें और इसमें पूर्ण सहयोग प्रदान करें। यह अभ्यास न केवल सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती का परीक्षण करेगा बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी और सजगता की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -