शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसकी कुल राशि करीब 5 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह सट्टा नेटवर्क दुबई से संचालित हो रहा था और उदयपुर में हाई-प्रोफाइल तरीके से चलाया जा रहा था।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह चरण के नेतृत्व में विशेष टीम ने देबारी क्षेत्र स्थित आर्ची गैलेक्सी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 807 पर छापा मारा। इस कार्रवाई में सात युवकों को मौके पर गिरफ्तार किया गया, जो लैपटॉप और मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित करते पाए गए।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: थप्पड़ कांड पर नरेश मीणा ने जताया अफसोस, जेल से बाहर आते ही बोले- समरावता को समृद्ध बनाएंगे
मौके से पुलिस ने चार लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन, 19 एटीएम कार्ड, पांच बैंक पासबुक, चैकबुक और 26 पन्नों का विस्तृत हिसाब-किताब जब्त किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी दुबई में बैठे सरगना के निर्देश पर एक ऑनलाइन बेटिंग साइट की मास्टर आईडी से सट्टेबाजी कर रहे थे।
आरोपी सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और विशेष मोबाइल एप्स के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करते थे और उन्हें सट्टा खेलने के लिए आईडी बनाकर देते थे, जिनसे हर दिन लाखों रुपये का लेन-देन किया जा रहा था। पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और इस मामले में बैंक खातों, मोबाइल फोन और लैपटॉप की तकनीकी जांच कराई जा रही है। संभावना है कि यह नेटवर्क राज्य के अन्य शहरों सहित कई राज्यों में फैला हो सकता है। एसपी गोयल ने कहा कि साइबर और आर्थिक अपराधों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है। उदयपुर पुलिस की यह कार्रवाई ऑनलाइन जुए के खिलाफ एक बड़ी सफलता है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network