उदयपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक बदमाश ने अपने पड़ोसी पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित को गंभीर चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए एमबी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
कंचन कुटिया निवासी पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ओमशंकर श्रीमाली अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी उनका पड़ोसी ऋतिक श्रीमाली अचानक पीछे से आया और उन पर चाकू से वार कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। चाकू लगने से घायल ओमशंकर श्रीमाली को तुरंत एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें: कॉलेज स्टूडेंट्स को स्मैक बेचने जा रहे तस्कर को धरा, पुलिस पूछताछ में बड़ा रैकेट आया सामने
पुलिस कार्रवाई और आरोपी की पहचान
बड़गांव थाना पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऋतिक श्रीमाली को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: अवैध संबंधों के चलते विवाहिता की हत्या, चचेरी बहन और उसका प्रेमी गिरफ्तार
आरोपी मानसिक रूप से कमजोर
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है और इससे पहले भी वह हिंसक घटनाओं में शामिल रह चुका है। जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले उसने राजसमंद के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ के पुत्र पर भी चाकू से हमला किया था।
इलाके में दहशत, पुलिस की अपील
दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के व्यवहार में असामान्य गतिविधि दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।