उदयपुर जिले के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सात दिन पहले हुए इस मर्डर केस में पुलिस ने उसकी प्रेमिका के पति मुख्य आरोपी नरसी मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसकी प्रेमिका डिंपल मीणा से भी पूछताछ जारी है।
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि नरसी और डिंपल के बीच शादी के बाद से ही तनाव बना हुआ था। रिश्ते को बचाने की सामाजिक स्तर पर कोशिशें भी हुईं, लेकिन बात नहीं बनी। नरसी मीणा ने डिंपल की नर्सिंग की पढ़ाई पर लाखों रुपये खर्च किए थे, जिससे उसे उदयपुर के एक निजी अस्पताल में नौकरी मिल गई। लेकिन बाद में दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि डिंपल ने नरसी के खिलाफ केस कर दिया और अलग हो गई।
यह भी पढ़ें: 66 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले में वांछित एक आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
इसी दौरान डिंपल की दोस्ती जितेंद्र लिम्बात से हो गई। दोनों उदयपुर मे पानेरियों की मादड़ी इलाके में किराए के मकान में लिव इन मे रहने लगे। पड़ोसियों को डिंपल ने बताया था कि उसने जितेंद्र से शादी कर ली है।
हत्या की पूरी कहानी
जैसे ही नरसी को इस बारे में पता चला, उसने जितेंद्र से डिंपल की नर्सिंग पढ़ाई में खर्च किए गए पैसे वापस मांगे। लेकिन जब जितेंद्र ने पैसे देने से मना कर दिया तो 9 मार्च को नरसी चाकू लेकर जितेंद्र के घर पहुंचा और पैसों की मांग करने लगा। जितेंद्र ने पैसे देने से मना किया तो गुस्से में आकर नरसी ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद नरसी मौके से फरार हो गया, और डिंपल भी डरकर वहां से भाग निकली।
यह भी पढ़ें: झुंझुनूं में बेटे की चाह, लेकिन पैदा हुई बेटी…मां ने टंकी में डुबाकर मार डाला
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
होली के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नरसी अपने गांव लौट सकता है। पुलिस ने पहले से ही निगरानी रखी हुई थी और जैसे ही नरसी गांव पहुंचा, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि हत्या के बाद वह करीब सात दिन तक बोखला के जंगलों में छिपा रहा।
डिंपल की भी हुई तलाश
हत्या के बाद डिंपल भी डर के कारण अपने घर नहीं गई, बल्कि रिश्तेदार के यहां छिप गई थी। पुलिस ने डिम्पल से भी पूछताछ में जुटी है।