Udaipur News: अवैध बजरी खनन और परिवहन पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, चार ट्रैक्टर जब्त

0
4
Udaipur News: अवैध बजरी खनन और परिवहन पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, चार ट्रैक्टर जब्त

उदयपुर जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के तहत जिला स्पेशल टीम (DST) ने गुरुवार तड़के खेरोदा थाना सर्कल में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान बिना स्वीकृति के बजरी का परिवहन कर रहे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया, जबकि अन्य माफिया अपनी गाड़ियों को खाली कर मौके से फरार हो गए।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुराबड़ रोड पर रात के अंधेरे में अवैध रूप से बजरी भरे ट्रैक्टरों की आवाजाही होती है। इसे देखते हुए टीम ने आधी रात से ही इलाके में घेराबंदी कर ली। सुबह जैसे ही संदिग्ध ट्रैक्टर गुजरे, टीम ने उन्हें रोककर पूछताछ की। जांच में पुष्टि हुई कि ये सभी वाहन अवैध रूप से बजरी का परिवहन कर रहे थे। मौके पर ही पुलिस ने चार ट्रैक्टरों को जब्त कर खेरोदा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें- बाड़मेर पुलिस ने आरोपियों की करवाई पैदल परेड, युवक पर लाठी-डंडों से किया था हमला

जैसे ही इस कार्रवाई की भनक अन्य ट्रैक्टर चालकों और बजरी माफिया को लगी, वे घबराकर अपने ट्रैक्टरों से बजरी सड़क किनारे खाली कर फरार हो गए। इस छापेमारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों के बीच भी यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- मंदिर में घुसे चोर को लोगों ने पीटा, बोला- ऊपरवाला नहीं मार रहा तो तुम क्यों मार रहे हो?

जिला पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि अवैध बजरी खनन और परिवहन में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस गैरकानूनी कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद बजरी माफियाओं में खलबली मची हुई है, वहीं पुलिस टीम लगातार नजर बनाए हुए है।

 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here