जानकारी के अनुसार, रमेश 25 मार्च से ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे। इस पर विभाग की ओर से उन्हें नोटिस दिया गया था, जिसमें तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया था। नोटिस में यह भी उल्लेख था कि पूर्व में भी वे कई बार बिना सूचना के गैरहाजिर रह चुके हैं।
पढ़ें: छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, कुलपति के खिलाफ हुई नारेबाजी
गोवर्धन विलास थाने के एएसआई देवेंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि शव सुबह करीब 8 बजे झील में तैरता हुआ देखा गया। सूचना मिलने पर पुलिस और नागरिक सुरक्षा दल मौके पर पहुंचा। रेस्क्यू टीम ने शव को बाहर निकालकर एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
भू-प्रबंधन अधिकारी कीर्ति राठौर के अनुसार, रमेश पिछले कुछ समय से लापता थे और शराब की लत के चलते काम पर ध्यान नहीं दे रहे थे। एक सप्ताह पहले उन्होंने वादा किया था कि अब वे नियमित कार्यालय आएंगे, लेकिन फिर से अनुपस्थित हो गए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम और विस्तृत जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ पाएगी। कार्यालय के कर्मचारियों और परिजनों से पूछताछ जारी है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News