झूठी कहानी का असली सच
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल इस वीडियो में युवक ने दावा किया कि उसने मंडी स्थित मदनलाल रंगलाल मुंदड़ा की दुकान से 15 किलो का सरस घी का टीन 8000 रुपये में खरीदा। उसने घी को तेज धूप में रखा, लेकिन वह पिघला नहीं। इसी आधार पर उसने व्यापारी पर मिलावटी घी बेचने का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही फूड इंस्पेक्टर अशोक गुप्ता ने तत्काल संज्ञान लिया और मंडी स्थित मदनलाल रंगलाल मुंदड़ा की दुकान पर पहुंचकर घी के सैंपल लिए, जिन्हे जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजा गया है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की स्थिति साफ हो पाएगी।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: आर्थिक मामलात विभाग के निदेशक बने आईएएस राजपुरोहित, केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर मिली जिम्मेदारी
सीसीटीवी से खुली पोल
दुकान संचालक सृजल मुंदड़ा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद वो खुद हैरान हो गए। बाद मे उन्होंने दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो चौंकाने वाला सच सामने आया। उन्होंने बताया कि वीडियो में आरोप लगाने वाला युवक कभी उनकी दुकान पर आया ही नहीं और न ही उसने कभी उनकी दुकान से घी खरीदा है।
व्यापारी की छवि खराब करने और झूठा आरोप लगाने के कारण सृजल मुंदड़ा ने युवक को लीगल नोटिस भेजा है। इधर खाद्य विभाग की जांच में भी उनकी तरफ से पूरा सहयोग किया जा रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद ये स्पष्ट है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। बिना तथ्यों की जांच किए आरोप लगाना न केवल गलत है, बल्कि यह समाज में गलत संदेश भी देता है। फिलहाल युवक ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News