उदयपुर के अधिवक्ताओं ने एक दिन का कार्य बहिष्कार करते हुए जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने मांग की कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, ताकि राज्य में कानून-व्यवस्था को फिर से स्थापित किया जा सके। उनका कहना था कि कश्मीर में हिंदू विरोधी ताकतों को खुलकर पनाह दी जा रही है, जो देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बन चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार की टक्कर से 25 फीट दूर जाकर गिरी मासूम, आईसीयू में भर्ती, चालक की तलाश जारी
अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इन तत्वों पर कठोर कार्रवाई नहीं कर सकती तो आमजन को ‘फ्री हैंड’ दिया जाए, ताकि वे स्वयं अपनी रक्षा कर सकें। इस दौरान बार एसोसिएशन ने शहर के प्रमुख चौराहे पर मानव शृंखला बनाकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन भी किया।
यह भी पढ़ें: 11 महीने पहले भी कश्मीर में टूरिस्ट कैंप को आतंकियों ने बनाया निशाना, जयपुर के दंपती को लगी थी गोली
सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता काले कोट पहनकर सड़कों पर उतरे और देशद्रोहियों को बख्शा नहीं जाएगा जैसे नारों के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। अधिवक्ताओं का यह विरोध प्रदर्शन न केवल आतंकवाद के खिलाफ था, बल्कि यह सरकार से निर्णायक कार्रवाई की मांग भी थी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News