Rajasthan: उदयपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पकड़े गए स्वास्थ्य प्रभारी और जमादार

0
3
Rajasthan: उदयपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पकड़े गए स्वास्थ्य प्रभारी और जमादार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी स्पेशल यूनिट, उदयपुर ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम उदयपुर में कार्यरत स्वास्थ्य प्रभारी कमलेश चनाल को 8,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसी मामले में परिवादी को रिश्वत देने के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी जमादार अनिल को भी गिरफ्तार किया है।

ACB के अनुसार, परिवादी नगर निगम में सफाई कर्मी है। जून 2024 में एक्सीडेंट के चलते उसके हाथ में चोट लग गई, जिससे फावड़े से नाली की सफाई करना मुश्किल हो गया। उसने सहुलियत वाले काम की गुजारिश जमादार अनिल से की, जिसने उसे स्वास्थ्य प्रभारी कमलेश से मिलवाया। आरोपी कमलेश ने सहुलियत देने के बदले दो महीनों के लिए 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी और परिवादी को परेशान कर रहा था।

यह भी पढ़ें: थार में ताप की तपिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, 41 डिग्री पहुंचा तापमान

शिकायत मिलने पर ACB ने योजना बनाकर कार्रवाई की। ACB टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव जोशी के नेतृत्व में ट्रैप लगाया और कमलेश चनाल को 8,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी अनिल को भी दुष्प्रेरणा के आरोप में गिरफ्तार किया गया। ACB अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें: ‘पीछे रह गए लोगों की चिंता करने वाला समाज हमेशा आगे बढ़ता है, विचार करें कि कैसे कमजोर लोगों को…’

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here