Jaisalmer: विंडमिल फायरिंग और तांबा चोरी के दो इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, जोधपुर-पाली हाईवे से दबोचे गए

Must Read

जैसलमेर जिले की खुहड़ी थाना पुलिस और जिला विशेष टीम (DST) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए विंडमिल पर फायरिंग कर तांबे की केबल चोरी करने वाले दो कुख्यात और टॉप-10 इनामी हिस्ट्रीशीटर भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से फरार चल रहे ये दोनों आरोपी जिले के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल थे।

Trending Videos

जोधपुर-पाली हाईवे के ढाबे से हुई गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में DST प्रभारी भीमराव सिंह और खुहड़ी थाना प्रभारी राजेश कुमार की अगुवाई में टीम ने तकनीकी जांच और खुफिया इनपुट के आधार पर ऑपरेशन चलाया। लगभग दो सप्ताह की निगरानी के बाद पुलिस ने जोधपुर-पाली हाईवे पर एक ढाबे से इन दोनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय दोनों मजदूरों के वेश में छिपे हुए थे, ताकि पुलिस की नजर से बच सकें।

यह भी पढ़ें: कोटा में स्विमिंग पूल में स्टंट करने के दौरान युवक की मौत, वीडियो वायरल

21 मई की वारदात: गार्ड पर हमला कर की थी फायरिंग

यह मामला 21 मई 2025 का है, जब सुजलोन विंडमिल (R-66) में बड़ी चोरी की वारदात हुई थी। सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह के समय गार्ड करीम खान ने टॉर्च की रोशनी में 5 से 6 लोगों को विंडमिल से तांबे की मोटी केबल काटते देखा। जब गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने बोलेरो कैंपर से टक्कर मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घायल गार्ड को पहले जैसलमेर और फिर जोधपुर रेफर किया गया।

18 से अधिक आपराधिक मामलों में नामजद

गिरफ्तार दोनों आरोपी जैसलमेर जिले के हिस्ट्रीशीटर हैं और इनके खिलाफ 18 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें मारपीट, लूट, फायरिंग, हत्या के प्रयास और चोरी जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। ये आरोपी जिले के टॉप-10 वांटेड अपराधियों में गिने जाते थे।

RAJPSA के तहत होगी कार्रवाई, अन्य साथियों की तलाश जारी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने विंडमिल से केबल चोरी, गार्ड पर हमला और फायरिंग की वारदात में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि इन पर राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (RAJPSA) के तहत भी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में अपराधों पर रोक लगाई जा सके। साथ ही इनके अन्य साथियों की तलाश के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है।

कार्रवाई में 12 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल

इस पूरी कार्रवाई में जिला विशेष टीम (DST) प्रभारी भीमराव सिंह के नेतृत्व में सुभाष, हजार सिंह, कैलाश, पदम सिंह, रमेश सहित खुहड़ी थाना से राजेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।

एसपी सुधीर चौधरी का बयान

एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इन दोनों की गिरफ्तारी से विंडमिल चोरी, तांबे की केबल लूट और फायरिंग जैसी वारदातों पर लगाम लगेगी। पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -