Hanumangarh: बाहरी राज्यों से सरकारी मूल्य पर गेहूं बेचने आए ट्रैक्टर डिटेन, हरियाणा के व्यापारी से जुड़ा केस

Must Read

हनुमानगढ़ में सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं की रिकॉर्ड स्तर पर खरीद जारी है। राज्य सरकार द्वारा दिए गए 150 रुपये अतिरिक्त बोनस सहित यहां 2575 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जा रही है। इसी आकर्षक दर को देखते हुए बाहरी राज्यों से गेहूं लाकर बेचने की कोशिशें भी सामने आ रही हैं, जिन्हें जिला प्रशासन सख्ती से रोकने में जुटा है।

Trending Videos

जिला रसद अधिकारी सुनील घोड़ेला ने बताया कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार हरियाणा के ऐलनाबाद क्षेत्र स्थित रानियां के एक व्यापारी द्वारा भेजे गए दो ट्रैक्टरों को डिटेन किया गया है। ये ट्रैक्टर सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के प्रयास में थे। दोनों वाहनों को हनुमानगढ़ टाऊन मंडी से पकड़ा गया और मंडी समिति कार्यालय में खड़ा किया गया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान सीमा पर जासूसी की आशंका के बीच बढ़ी सुरक्षा, SMS स्टेडियम को फिर मिली बम धमकी

प्रथम दृष्टया जांच में यह गेहूं हरियाणा निवासी मोनू व्यापारी का होना पाया गया है। ट्रैक्टर चालकों से पूछताछ जारी है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और इस प्रकार की गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा। जिला प्रशासन की टीमें सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार निगरानी कर रही हैं, ताकि बाहर से आने वाले गेहूं की अवैध खरीद-बिक्री को पूरी तरह रोका जा सके। कार्रवाई के दौरान मंडी सचिव सीएल वर्मा, जिला रसद कार्यालय के प्रवर्तन निरीक्षक मौजूद रहे।

50 लाख की हेरोइन और 18 किलो डोडा पोस्त जब्त

हनुमानगढ़ में जिला पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए हेरोइन और डोडा पोस्त जब्त किया है। जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। पहली कार्रवाई में हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने बस अड्डा आदर्शनगर मेगा हाइवे पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी राजब अली (30) के पास से 100 ग्राम हेरोइन और 35 हजार 530 रुपये नकद बरामद किए गए। राजब अली लाखुवाली का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: दही की लस्सी पीने से आठ लोग बीमार, उल्टी-दस्त और पेट में दर्द की शिकायत, मचा हड़कंप

जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। दूसरी कार्रवाई में हनुमानगढ़ जिले की पुलिस थाना पल्लू की टीम ने सरदारशहर-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर एक नाबालिग को 18 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा, छिलका के साथ पकड़ा। पल्लू थानाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन किया गया है।

दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पहले मामले की जांच गजेंद्र शर्मा और दूसरे मामले की जांच राजपाल सिंह कर रहे हैं। यह कार्रवाई बीकानेर रेंज के आईजी और हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर के निर्देशन में की गई है। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -