बांसवाड़ा के साइबर थाना और मोटागांव थाना की टीम ने फर्जी विज्ञापन देकर कॉल गर्ल मुहैया कराने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 13 सिम कार्ड, पांच एटीएम कार्ड, पांच मोबाइल और 11 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Rajasthan: कैलाश चौधरी बोले- वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वाले ‘भूखे भेड़िया’, खरगे को बताया जमीन लुटेरा
साइबर थाना प्रभारी देवीलाल मीणा ने बताया कि महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम राजस्थान जयपुर के कार्यालय से संदिग्ध बैंक खातों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इस पर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, एएसपी राजेंद्र भारद्वाज, उप अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशन में साइबर थाना और मोटागांव थाना प्रभारी अंबालाल के सहयोग से टीम गठित की गई। टीम ने अनुसंधान के बाद दो साइबर ठगों सतीश पाटीदार पिता परती पाटीदार और मिथुन पिता प्रेमदास वैष्णव निवासी कराणा को गिरफ्तार किया।
एस्कॉर्ट सर्विस के बहाने ठगी
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइटों पर होटल में एस्कोर्ट सर्विस (कॉल गर्ल) मुहैया कराने के नाम पर सुंदर लड़कियों के फोटो अपलोड कर फर्जी विज्ञापन जारी करते थे। इसके बाद उस पर फर्जी वॉट्सअप नंबर दर्शाने से देश के विभिन्न राज्यों के लोगों द्वारा वेबसाइट पर दिखने वाले वॉट्सअप नंबर पर मैसेज, कॉल और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लड़कियों के फोटो भेजकर रजिस्ट्रेशन चार्ज, सिक्योरिटी चार्ज, सर्विस चार्ज, होटल चार्ज के नाम पर एडवांस में राशि फर्जी खाते की डीटेल भेजकर ले लेते थे।
यह भी पढ़ें- Nagaur News: पेट्रोल पंप लूटने वाली गैंग का सदस्य गिरफ्तार, ऑनलाइन किराए की गाड़ी से देता था वारदातों को अंजाम
10 लाख से अधिक की ठगी
आरोपी ऑनलाइन ठगी करने के लिए जरूरतमंद लोगों को कुछ लालच देकर उनके नाम से जारी सिम कार्ड, बैंक खाते और एटीएम कार्ड किराए से लेकर ठगे गए रुपये इन्हीं बैंक खातों में जमा करवाकर एटीएम से निकाल लेते थे। इनके खिलाफ विभिन्न राज्यों के अलग-अलग थानों में अभी तक 10 से अधिक शिकायतें दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। साथ ही यह पता चला है कि करीब 10 लाख से अधिक रुपये की साइबर धोखाधड़ी की गई है। दोनों आरोपी 2021-22 से इस साइबर ठगी को अंजाम देते आ रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network